जबसे पूरे देश में लॉकडाउन हुआ है, तबसे बॉलीवुड हस्तियां सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. वो इसके ज़रिए अपने फ़ैंस से कनेक्शन बनाए हुए हैं. कोई अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर कर फ़ैंस का प्यार लूट रहा है तो कोई फ़िटनेस वीडियो बनाकर फ़िटनेस मंत्र दे रहा है.
मगर सबसे ज़्यादा जो ट्रेंड कर रहा है, वो है स्टार्स की पुरानी तस्वीरें. इन्हें देखकर फ़ैंस ख़ूब सराहा रहे हैं. इस वक़्त इंटरनेट पर जो तस्वीर वायरल हो रही है वो है कपूर सिस्टर्स की. ये तस्वीर काफ़ी साल पुरानी है. इसमें दोनों ही ट्रेडिशनल ड्रेस में हैं. करीना ने गोल्डन कलर का लहंगा पहना है तो करीना ने पर्पल कलर की एक ट्रेडिशनल ड्रेस.
आपको बता दें, मदर्स डे के दिन करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर तैमूर के साथ मस्ती करते हुए एक तस्वीर शेयर की थी.
इसके अलावा करिश्मा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर करीना और मां बबीता के साथ एक फ़ोटो शेयर कर कैप्शन दिया, एक मां की तरफ़ से दूसरी मां को हैप्पी मदर्स डे.
फ़िलहाल लॉकडाउन जारी है, तो अपने स्टार्स की तस्वीरें देखकर उनसे कनेक्शन बनाए रखें.
Entertainment से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें.