First Indian TV Serial To Cross 1000 Episodes: जब भी सबसे लंबे चलने वाले टीवी सीरियल की बात होती है तो तुरंत लोग ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’, ‘अनुपमा’, ‘पवित्र रिश्ता’ का नाम लेते हैं.
पुराने सीरियल्स में एकता कपूर के फ़ेमस शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कहानी घर घर की’, ‘कहीं किसी रोज़’, ‘ये है मोहब्बतें’ जैसे सीरियल्स याद आते हैं. यहां जितने भी टीवी सीरियल मेंशन किए गए हैं वो सभी 500-1000 एपिसोड्स के पैमाने को पार कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: मिलिए उन TV Stars से जो OTT पर मचा रहे हैं धमाल, बॉलीवुड एक्टर्स को दे रहे हैं टक्कर
लेकिन अगर आपको लगता है कि एकता कपूर का सुपरहिट सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी वो पहला टीवी सीरियल था जिसने 1000 एपिसोड्स पूरे किए थे तो आप ग़लत हैं. (First Indian TV Serial To Cross 1000 Episodes)
ये भी पढ़ें: एकता कपूर के वो 10 पॉपुलर टीवी सीरियल, जिनको देखते-देखते हम बड़े हुए हैं
‘द केरल स्टोरी’ के निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह ने बनाया था
इस सीरियल के बारे में जानने के लिए आपको 90 के दशक में जाना होगा. 1999 में ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerla Story) के निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह ने एक सीरियल बनाया था. उसके नाम ही इंडिया के पहले डेली सोप जिसने 1K एपिसोड्स पूरे किए थे, उसका रिकॉर्ड है.
दमदार थी स्टारकास्ट
इस सीरियल का नाम है ‘एक महल हो सपनों का’ (Ek Mahal Ho Sapno Ka). इसे सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर ऑनएयर किया गया था. ये सीरियल मशहूर गुजराती शो ‘सपनों ना वानटार’ का हिंदी रीमेक था. इस शो में एक से बढ़कर एक स्टार्स थे. सुप्रिया पाठक, अजीत वच्छानी, दीना पाठक, कल्पना दीवान, सनत व्यास, ज़ंखाना देसाई, रसिक दवे, राजीव मेहता, अपरा मेहता, मनोज जोशी, देवेन भोजानी जैसे टैलेंटेड स्टार्स थे इसमें.
क्या था सीरियल की कहानी
ये शो एक गुजराती बिज़नेस टायकून पुरुषोत्तम नानावटी पर आधारित था. वो एक संयुक्त परिवार के मुखिया थे जिसमें उनके 4 विवाहित बेटे और उनका परिवार था. इसमें फ़ैमिली में आने वाले उतार-चढ़ाव को बखूबी दिखाया गया था. ये शो दर्शकों को काफ़ी पसंद आया था. शो के बारे में कहा गया था कि ये बहुत ही अच्छा और समय से आगे का सीरियल था.
आपने ये शो नहीं देखा है क्या?