Tiger 3 Star Salman Khan: बॉलीवुड के भाईजान सलमान ख़ान इन दिनों अपनी लेटेस्ट मूवी ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) को लेकर चर्चा में है. मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित इस मूवी ने अब तक 220 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. सलमान ख़ान के फ़ैंस इसे अभी देखने के लिए सिनेमाघरों में लाइन लगा रहे हैं.

tiger 3 collection
Koimoi

सलमान ख़ान की कुल संपत्ति (Salman Khan Net Worth) लगभग 2907 करोड़ रुपये है. वो सालाना क़रीब 224 करोड़ रुपये सालाना कमाते हैं. वैसे अगर आप सोच रहे हैं कि सलमान ख़ान की कमाई का ज़रिया बस फ़िल्में ही है तो आप ग़लत हैं. असल में वो कई अन्य तरीकों से कमाई कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: टाइगर-3 से पहले भी दिवाली पर आई हैं सलमान की 8 फ़िल्में, जानिए कैसा था बॉक्स ऑफ़िस पर हाल

चलिए जानते हैं फ़िल्मों के अलावा सलमान ख़ान की इनकम का जरिया क्या है, जिनसे वो करोड़ों रुपये कमा रहे हैं.

1. बॉक्स ऑफ़िस (Box Office)

salman khan
IndiaGlitz

सलमान ख़ान फ़िल्मों के लिए जो फ़ीस लेते हैं उनसे तो उनकी कमाई होती है. मगर अब वो फ़िल्म की कमाई में भी हिस्सा पाते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, सलमान भाई 60% से 70% फ़िल्म के प्रॉफ़िट में हिस्सा पाते हैं. 

ये भी पढ़ें: क़िस्सा: जब सलमान का रिश्ता लेकर एक लड़की के घर पहुंच गए थे शाहरुख़, ऐसा हुआ था हाल

2. स्टार्टअप (Startups)

Yatra.com salman
India Today

सलमान ने कई स्टार्टअप्स में भी इन्वेस्टमेंट कर रखा है. Yatra.com में सलमान ख़ान की 5 फ़ीसदी हिस्सेदारी है. इन्होंने OnMobile Global Limited नाम की कंपनी में भी लाखों रुपये निवेश कर रखे हैं. 

3. एनएफ़टी (NFTs)

salman khan
Koimoi

बॉलीवुड स्टार सलमान ख़ान ने Non-Fungible Tokens (NFTs) में भी इन्वेस्ट कर रखा है. इसके ज़रिये उनके फ़ैंस सलमान ख़ान से जुड़े आर्ट, पेटिंग्स पिक्चर्स आदि ख़रीद सकते हैं. इससे भी बहुत कमाई होती है. 

4. प्रोडक्शन हाउस (Production House)

Salman Khan Films
Bollysuperstar

बॉलीवुड स्टार सलमान ख़ान ख़ुद का प्रोडक्शन हाउस भी चलाते हैं. इसका नाम है Salman Khan Films, इसकी स्थापना उन्होंने 2011 में की थी. चिल्लर पार्टी, बजरंगी भाईजान जैसी फ़िल्में इसी बैनर तले बनी थी. 

5. रियल एस्टेट (Real Estate)

tiger 3
Gulf

भाईजान ने रियल एस्टेट में भी इनवेस्ट कर रखा है. इनकी सांताक्रुज में कमर्शियल प्रॉपर्टी है. इससे इन्हें सालाना 12 करोड़ रुपये मिलते हैं. इसे सलमान ने 2012 में ख़रीदा था. 

6. बीइंग ह्यूमन (Being Human)

Being Human
imsr

सलमान ख़ान ने कपड़ों का ब्रांड बीइंग ह्युमन में भी इन्वेस्ट कर रखा है. इसकी 90 स्टोर भारत में हैं. मिडल ईस्ट और यूरोप में भी इसकी स्टोर हैं. इससे भी ख़ूब कमाई होती है.

7. फ़िटनेस उपकरण और जिम (Fitness Equipment And Gym)

Being Strong fitness
beingstrong

सलमान फ़िटनेस के शौकीन हैं. इसे उन्होंने बिज़नेस में भी तब्दील कर दिया है. Being Strong नाम से जिम और फ़िटनेस उपकरण बेचते हैं. देशभर इनकी कई जिम है.

8. टीवी शो (TV Show)

Bigg Boss
IMDb

सलमान ख़ान टीवी शो कर के भी काफ़ी पैसा कमाते हैं. फ़ेमस रियलिटी शो Bigg Boss से हर सप्ताह इन्हें 12 करोड़ रुपये मिलते हैं. इसके अलावा वो ‘दस का दम’ शो भी होस्ट कर चुके हैं. 

9. विज्ञापन (Advertisement)

salman khan
IMDb

फ़िल्मों के अलावा सलमान ख़ान विज्ञापन के ज़रिये भी करोड़ों रुपये कमाते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, सलमान एक ब्रैंड का विज्ञापन करने के 6-7 करोड़ रुपये फ़ीस लेते हैं. वो Hero Honda, Britannia Tiger Biscuit, Realme, Relaxo, Dixcy Scott जैसे ब्रैंड्स के लिए काम कर चुके हैं. 

सलमान ख़ान अच्छे एक्टर ही नहीं बेस्ट बिज़नेसमैन भी हैं.