तस्वीर में नज़र आ रहा ये बच्चा डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, एक्टर से लेकर स्क्रीन राइटर तक है. ख़ास तौर से ये बच्चा लीक से हटकर फ़िल्में बनाने के लिए जाना जाता है. 1990 में फ़िल्म ‘बैंडिट क्वीन’ से बतौर कास्टिंग डायरेक्टर करियर की शुरुआत की.
फिल्मों में निर्देशकों को असिस्ट करने के बाद टीवी में कदम रखा और ‘कहानी एक कन्या की’, ‘हम बम्बई नहीं जाएंगे’, ‘जस्ट मोहब्बत’ और ‘नया दूर’ जैसे सीरियल्स बनाए.
प्रयागराज में जन्में इस बच्चे ने माया नगरी मुंबई में अपनी किस्मत बनाई है. नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में पढ़ाई की और फिर ‘हासिल’, ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’, ‘पान सिंह तोमर’ जैसी ज़बरदस्त फ़िल्में बनाई.
वहीं, इनकी लव स्टोरी भी बेहद दिलचस्प है. महज़ 21 साल की उम्र में इस लड़के ने घर से भागकर शादी की थी. दिलचस्प बात ये है कि इन्हें अपने को बालिग़ साबित करने के लिए Hip Bone का X-ray तक कराना पड़ा था.
बतौर डायरेक्टर तो ये लड़का मशहूर हुआ ही. इसके अलावा, एक्टिंग में भी ज़बरदस्त नाम कमाया. अनुराग कश्यप की कल्ट मूवी गैंग्स ऑफ़ वासेपुर में इस लड़के ने बेहद अहम क़िरदार निभाया था. नाम था रमाधीर सिंह.
शाहरुख़ ख़ान के साथ भी इस लड़के ने काम किया है. सबसे दिलचस्प बात ये है कि उम्र में वो SRK से महज़ 2 साल बड़े हैं, मगर ‘ज़ीरो’ फ़िल्म में वो उनके पिता के क़िरदार में नज़र आए.
ज़ाहिर है कि अब तक आप समझ गए होंगे कि हम दिग्गज डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया की बात कर रहे हैं.
जी हां, ये प्यारी सी तस्वीर तिग्मांशु के बचपन की है.
ये भी पढ़ें: पहचान कौन? एक ने किया ‘विलेन’ बन के कमबैक, दूसरा है टॉप एक्टर, इन भाइयों की जोड़ी है शानदार