आज कल टिक टॉक लोगों के लिये एंटरटेनमेंट का बड़ा साधन बन चुका है. इसके साथ ही इसके ज़रिये लोगों को लोकप्रियता भी मिल रही है, क्योंकि यहां आये दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. आज कल इसी तरह के एक वीडियो की ख़ूब बातें हो रही हैं. इंटरटेन पर वायरल हो चुका है ये वीडियो फ़्लैटमेट के गंदे कमरे की सफ़ाई का है.

वीडियो में Sam Smithburger नामक एक स्टूडेंट अपनी फ़्लैटमेट Jenna का गंदा कमरा साफ़ कर रही है. वीडियो में कमरे की गंदी हालत देख कर कोई भी घबरा जाये, पर Smithburger ने सफ़ाई को एंटरटेनमेंट का ज़रिया और रूम को एकदम शीशे की तरह चमका डाला. Smithburger ने न सिर्फ़ रूम में फैले सामान को सही जगह रखा, बल्कि बाथरूम से लेकर Jenna के गंदे कपड़े तक साफ़ किये. वीडियो के मुताबिक, गंदे रूम को साफ़ बनाने में कुल 6 घंटे का समय लगा. हांलाकि, इस अभियान में दो अन्य लोगों ने भी मदद की.
Ok yea I’m room girl😅 I was embarrassed bc it’s hard to admit to struggling, especially to 7 million people but I’ve seen so many conversations about mental health start bc of this. Feeling supported instead of judged is huge. Sam is an incredible example of that I’m so lucky🥺 https://t.co/VliftiCyuY
— Jenna (@attentionjenna) February 19, 2020
Jenna के रूम की दशा देख कर ऐसा मालूम पड़ता है कि उसके पास ख़ुद के लिये बिल्कुल समय नहीं है, क्योंकि वो 6 क्लासेस, 2 जॉब और इंटर्नशिप में काफ़ी बिज़ी रहती है. इस वीडियो को अब तक 8 मिलियन बार देखा जा चुका है. इसके साथ ही इसे सिर्फ़ टिक टॉक पर 2 मिलियन लाइक्स मिले हैं. इसे दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर भी शेयर किया जा रहा है.

वीडिया का कैप्शन है: ‘2020 वो साल जब आप अपने चाहनेवालों की ओर ध्यान दें’
सोशल मीडिया पर ये वीडियो कई लोगों द्वारा शेयर किया जा रहा है. @prizziIIa नामक ट्विटर यूज़र ने वीडियो को अपना फ़ेवरेट वीडियो बताते हुए शेयर किया, जिसे 12 मिलियन लोग देख चुके हैं. जब तक ये आप तक पहुंचेगा इसके लाइक्स और व्यूज़ बढ़ चुके होंगे.
This is my favorite Tik Tok right now. Bless the friends and family who understand how stressful, depressing, and chaotic life can get. pic.twitter.com/cDLjRCashQ
— Prizzilla (@prizziIIa) February 19, 2020
वीडियो के बारे में लोगों की राय भी देखो:
i really need a friend like this in my life my anxiety and depression are so out of hand lately i wanna cry when i look around my bedroom at all the mess
— bitter (zo) bean (@zoemargie) February 19, 2020
its good to do this actually, for a change in scenery. people who have mental problems might not see the actual way they were living, they thought it’s “fine” or “normal”. someone gotta show them how “normal” really is, then they’ll realize that they are improving
— Mokdin (@deanzail) February 19, 2020
There’s also the case of being very aware of the state one is living in & that awareness feeds the depression/anxiety/worthlessness cycle. Either way, compassionate support is key & those roommates are great.
— This cat wants you to check your registration (@leahieme) February 19, 2020
Damn i have never been this broke in my life anybody got some spare cash laying around? 😂
— 840Slaya (@840Slaya) February 26, 2020
Ummmm these are amazing friends 🥺🥺🥺
— Zoey (@zoeyy227) February 19, 2020
सच भगवान ऐसा फ़्लैटमेट हर किसी को मिले.
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.