फ़िल्मों को प्रोड्यूस करने के मामले में बॉलीवुड किसी से कम नहीं है. यहां पर हर साल न जाने कितनी फ़िल्में बनती हैं. कुछ हिट हैं तो कुछ फ़्लॉप. हिट फ़िल्मों के साथ स्टार्स की फ़ेस वैल्यू और मार्केट वैल्यू भी बढ़ती है. जब किसी स्टार को पब्लिक ज़्यादा देखना चाहती है तो वो अपनी फ़ीस बढ़ा देते हैं. इसके अलावा विज्ञापन, पब्लिक Appearance और स्टेज परफ़ॉर्मेंस भी इनकी कमाई का ज़रिया होते हैं.
उसी के आधार पर हम आपके सामने आपके 10 फ़ेवरेट स्टार्स की कमाई की लिस्ट लेकर आए हैं, जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.
1. शाहरुख़ ख़ान (5250 करोड़)
बॉलीवुड के सबसे अमीर अभिनेताओं में पहले नम्बर पर किंग ख़ान है. उनकी नेटवर्थ भारतीय रुपए में 5250 करोड़ रुपए है. वो एक फ़िल्म के लिए 45 से 50 करोड़ रुपए फ़ीस और प्रति विज्ञापन प्रति दिन 4 करोड़ रुपये लेते हैं. किंग ख़ान Big Basket, LML, Pepsi, Nokia, Hyundai, Dish TV, D’decor, LUX, TAG Heuer, Airtel, Nerolac, Emami, Videocon जैसे ब्रांड्स के ब्रांड एंबेस्डर हैं.
2. अमिताभ बच्चन (3360 करोड़)
बॉलीवुड के बिग बी दूसरे नम्बर पर हैं. बिग बी एक फ़िल्म की फ़ीस 20 करोड़ रुपए तक लेते हैं. उनकी प्रति विज्ञापन की फ़ीस 2.5 करोड़ रुपये है. वो डाबर, नवरतन ऑयल, आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल लाइफ़ इंश्योरेंस, गुजरात टूरिज़्म, कल्याण ज्वैलर्स, टाटा स्काई, डेयरी मिल्क आदि जैसे ब्रांड्स ब्रांड एम्बेस्डर हैं. अमिताभ बच्चन टीवी रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति के होस्ट भी हैं.
3. सलमान ख़ान (2150 करोड़)
भाईजान यानि सलमान ख़ान तीसरे नम्बर हैं. सलमान ख़ान की एक फ़िल्म की फ़ीस 60 करोड़ है. वो एक विज्ञापन का 4 करोड़ रुपये लेते हैं. सलमान ख़ान ने Thumbs Up, Revital, Yatra.com, Splash, Relaxo, आदि जैसे ब्रांड्स के प्रमोट किया है. सलमान ख़ान का अपना प्रोडक्शन हाउस और Being Human नाम का एनजीओ है.
4. आमिर ख़ान (1260 करोड़)
मिस्टर परफ़ेक्शनिस्ट आमिर ख़ान चौथे नम्बर पर आते हैं. आमिर ख़ान ने कोका-कोला, गोदरेज, टाइटन वॉचेस, टाटा स्काई, टोयोटा इनोवा, सैमसंग, मोनाको बिस्कुट, स्नैपडील जैसे ब्रांड्स के लिए विज्ञापन कर चुके हैं.
5. अक्षय कुमार (1050 करोड़)
दुनिया के सातवें सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले अभिनेता अक्षय कुमार हैं. इनकी एक फ़िल्म की फ़ीस 40 करोड़ रुपए तक है. इनके ब्रांड एंडोर्समेंट भी उतने ही प्रभावशाली हैं. ये होंडा मोटरसाइकिल, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स, मणप्पुरम गोल्ड लोन, थम्स अप, पेप्सी, माइक्रोमैक्स मोबाइल्स, रिलैक्सो, डॉलर क्लब, रेड लेबल जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड्स से जुड़े हुए हैं.
6. रणबीर कपूर (320 करोड़)
रणबीर कपूर छठे नम्बर पर हैं. रणबीर कपूर एक फ़िल्म की फ़ीस 25 करोड़ रुपये और एक दिन का 6 करोड़ रुपये के विज्ञापन से लेते हैं. रणबीर कपूर भी अपनी आय का एक महत्वपूर्ण हिस्सा अपने Appearance से Mаgаzіnе Shows और स्टेज शो से कमाते हैं. इसके अलावा रणबीर कपूर बहुत सारे ब्रांड से भी जुड़े हुए हैं. रणबीर पेप्सी, पैनासोनिक, रेनॉल्ट इंडिया, लेनोवो और यहां तक कि स्पेनिश फ़ुटबॉल क्लब एफ़सी बार्सिलोना जैसे ब्रांड्स से भी जुड़े हैं. 2012 में फ़ोर्ब्स की लिस्ट में भी रणबीर का नाम शामिल हो चुका है.
7. एश्वर्या राय (245 करोड़)
ऐश्वर्या राय बच्चन सातवें नम्बर पर हैं. 1994 में मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीतने के बाद ऐश्वर्या कई बड़े ब्रांड का चेहरा बनीं. ऐश्वर्या के पास कोका-कोला और पेप्सी दोनों ब्रांड हैं. वो टाइटन, Longines, लॉरियल, कोका-कोला, लैक्मे कॉस्मेटिक्स, कैसियो पेज़र, फ़िलिप्स, पामोलिव, लक्स, फ़ूजी फ़िल्मों, नक्षत्र डायमंड ज्वैलरी और कल्याण ज्वेलर्स की ब्रांड एम्बेस्डर हैं. इनकी प्रतिदिन की फ़ीस लगभग 5-6 करोड़ रुपये है.
8. अनुष्का शर्मा (220 करोड़)
अनुष्का शर्मा आठवें नम्बर हैं. अनुष्का विभिन्न ब्रांड्स जैसे, टीवीएस स्कूटी, Nivea, Elle 18, ब्रू कॉफ़ी, Pantene और पति और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ ब्रांड्स के विज्ञापन से भी जुड़ी हैं. इनका क्लीन क्लीन फ़िल्म्स नाम का प्रोडक्शन हाउस है और Nush नाम का फ़ैशन स्टोर है.
9. प्रियंका चोपड़ा (196 करोड़)
2000 में मिस वर्ल्ड रह चुकी प्रिंयका चोपड़ा नौंवे नम्बर हैं. प्रियंका यूनिसेफ़ की ब्रांड एम्बेस्डर हैं. इसके अलावा, लक्ज़री Guess ब्रांड के लिए प्रियंका पहली भारतीय मॉडल थीं. साथ ही कई ब्रांड्स और कंपनियों के साथ जुड़ी हैं, जिनमें GAP, गार्नियर, पैंटीन, पेप्सी और टैग ह्यूअर शामिल हैं.
10. रणवीर सिंह (136 करोड़)
2012 से फ़ोर्ब्स इंडिया की सेलिब्रिटी 100 की लिस्ट में रणवीर सिंह का नाम शामिल हो चुका है. रणवीर सिंह अपनी फ़िल्म के लिए 20 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं. इसके अलावा एडिडास, सियाज़, विवो, ड्यूरेक्स, हेड एंड शोल्डर, चिंग्स, जैक एंड जोन्स, थम्स अप और मेक माय ट्रिप जैसे ब्रांड्स के ब्रांड एम्बेस्डर भी हैं.
Entertainment से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.