आजकल के डिजिटल युग में सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर यूनिक कंटेंट बना कर शेयर करना भी एक जॉब बन चुका है. इससे कई कंटेंट क्रिएटर्स ख़ूब कमाई कर रहे हैं. YouTube पर भी लोग बहुत सारा वीडियो कंटेट शेयर कर करोड़ों रुपये कमा रहे हैं. इस फ़ील्ड में भी महिलाएं पुरुषों को टक्कर दे रही हैं.


चलिए आज आपको बताते हैं कुछ ऐसी इंडिया की टॉप यूट्यूबर्स के बारे में जो मेल नहीं फ़ीमेल हैं.  

ये भी पढ़ें: भुवन बाम से लेकर अमित भड़ाना तक, जानिए कितने पढ़े लिखे हैं आपके चहेते ये 9 युट्यूबर्स 

1. श्रुति अर्जुन आनंद 

इनके YouTube पर 9.75 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं. इनके फ़ैमिली पर बने कॉमेडी वीडियो बहुत पसंद किए जाते हैं. इन्होंने अपने चैनल की शुरुआत 2008 में की थी.

wikibio

2. विद्या अय्यर 

ये फ़ेमस सिंगर हैं जिनका Vidya Vox नाम का यूट्यूब चैनल है. इनके 7.9 मिलियन फ़ॉलोवर्स हैं. वैसे तो ये अमेरिका में रहती हैं, लेकिन इस इंडियन सिंगर की गिनती बेस्ट इंडियन यूट्यूबर्स में होती है. इन्होंने अपने चैनल 2015 में शुरू किया था. 

lakkars

3. पूजा लूथरा 

पूजा लूथरा ने 2012 में अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी. ये महिलाओं के लिए हेल्थ और ब्यूटी पर वीडियोज़ बनाकर शेयर करती हैं. इनके चैनल को 7.2 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.

oyehero

4. प्राजक्ता कोली 

इंडिया के Best Youtubers में प्राजक्ता कोली भी शामिल है. Mostly Sane इनके यूट्यूब चैनल का नाम है. इनके चैनल के 6.55 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. 

indianexpress

फ़ीमेल यूट्यूबर

5. शर्ली सेतिया 

शर्ली सेतिया इंडियन एक्टर/सिंगर हैं. इनका जन्म भारत में हुआ था, लेकिन पली-बढ़ी ये न्यूज़ीलैंड में हैं. ये पुराने हिंदी गानों फिर से गाती हैं तो लोग उसे सुनते ही रह जाते हैं. इस सिंगर के 3.82 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. ये भी बेस्ट फ़ीमेल यूट्यूबर हैं.

dailypioneer

6. अनीशा दीक्षित उर्फ़ Rikshawali 

अनीशा दीक्षित यूट्यूब की दुनिया में Rikshawali के नाम से जानी जाती हैं. मशहूर यूट्यूबर्स में इनका नाम भी शामिल है. इनके चैनल के 3 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं. ये महिलाओं पर आधारित कॉमेडी के लिए जानी जाती हैं.

namesbiography

7. सोनाली भदौरिया 

सोनाली पेशेवर डांसर और कोरियोग्राफ़र हैं. ये पुणे की रहने वाली हैं. ये ट्रेंडिंग बॉलीवुड मूव्स पर डांस वीडियो शेयर करती हैं. LiveToDance with Sonali इनके चैनल का नाम है. इनके 2.5 मिलियन फ़ॉलोअर्स हैं.

sugermint

8. निहारिका सिंह 

इन्हें लोग कैप्टन निक भी कहते हैं. 2016 में इन्होंने अपने चैनल की शुरुआत की थी. इनके यूट्यूब चैनल के 2.2 मिलियन फ़ॉलोवर्स हैं. ये फ़ैमिली पर बेस्ड कॉमेडी वीडियो बनाती हैं.

pinimg

9. सेजल कुमार 

Sejal Kumar ने 2012 से वीडियोज़ बनाना शुरु किया था. ये फै़शन, ब्यूटी, मेकअप और लाइफ़ हैक्स को कवर करती हैं. इन्हें 1.38 मिलियन लोग फ़ॉलो करते हैं. इन्हें 2018 में Cosmopolitan India Blogger Awards का Best Vlog Award मिला था.

femina

10. शेरी श्रॉफ़ 

Scherezade Shroff यानी Sherry Shroff एक पूर्व मॉडल हैं जो अब Vlogger बन गई हैं. इन्होंने 2013 में यूट्यूब चैनल शुरु किया था. ये ट्रैवल व्लॉग बनाती हैं. इनके यूट्यूब पर 325000 फ़ॉलोवर्स हैं.

इनमें से कौन-सी फ़ीमेल यूट्यूबर का कंटेंट आपको भाता है, कमेंट बॉक्स में शेयर करना.