Tumbbad Kid Played the Role Of Cursed Grandmother: ‘तुम्बाड‘ (Tumbbad)‘ 2018 में रिलीज़ हुई एक हॉरर/फैंटेसी फ़िल्म थी. जिसकी कहानी और फ़िल्म की कास्ट बहुत ही ज़बरदस्त थी. ये मराठी-भाषा में बनी एक Mythological कहानी है, जिसमें एक देवी के बारे में बताया गया है, जिन्होंने पूरे संसार को बनाया है. इस फ़िल्म में एक बहुत ही पॉपुलर किरदार था, जिसका नाम पांडुरंग है. इसी 23 वर्षीय कलाकार मोहम्मद समद ने ही शापित दादी का किरदार निभाया था. देखकर आप हैरान हो जाएंगे. देखिए वीडियो-
ये भी पढ़ें: अगर सपने देखने की चाहत ख़त्म हो गई है, तो एक बार तुम्बाड़ एक्टर सोहम शाह की ये कहानी पढ़ लो
देखिए मोहम्मद समद का वायरल हो रहा वीडियो (Tumbbad Kid Played the Role Of Cursed Grandmother)-
ट्विटर पर हाल ही में, एक ट्रेंड शुरू हुआ. जिसका नाम ‘Post the same actor in two roles that show their range’ था. जिसमें ‘तुम्बाड‘ के एक्टर का वीडियो ख़ूब तेज़ी से वायरल हो रहा है. 23 वर्षीय मोहम्मद समद ने फ़िल्म में सोहम शाह के बेटे का किरदार निभाया था. डार्क सिनेमैटोग्राफी, अलग-अलग तरह के प्रॉप्स वाली ये फ़िल्म आपके रोंगटे खड़े कर देगी. साथ ही आपको इस फ़िल्म के हर सीन में एक नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा. पांडुरंग ने ही इस फ़िल्म में अपनी दादी का किरदार भी निभाया था. जिसे प्रोस्थेटिक पहनाकर, घंटों तक मेकअप करने के बाद तैयार किया गया था.
ये भी पढ़ें: Best Regional Movies: ज़रूर देखें ये 10 रीजनल फ़िल्में, इनकी कहानी और एक्टर आपका दिल चुरा लेंगे
बता दें कि 5 करोड़ रुपयों के बजट में बनी इस फ़िल्म को बनाने में कुल 6 साल लगे थे. कहा तो ये भी जाता है कि फ़िल्म की शूटिंग 100 साल पुरानी जगहों पर भी हुआ है. जहां कोई आता जाता नहीं है. बेशक़ 6 साल की मेहनत रंग लाई. इससे पहले भी मोहम्मद समद ने बहुत सी फ़िल्मों में काम किया है.
मोहम्मद समद के अन्य फ़िल्मों के नाम (Films Of Mohammad Samad)–
1- छिछोरे (2019)
Mohammad Samad Roles
2- हरामखोर
3- मस्त कलंदर
4- गट्टू
मोहम्मद समद वाकई ज़बरदस्त एक्टर हैं