90 के दशक में बहुत से ऐसे टीवी शोज़ आते थे, जो आज भी हमारे दिलों में बसे हुए हैं. इन्ही में से एक ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ भी है. ये कॉमेडी शो था, जिसका पहला एपिसोड 1 नवंबर 2004 को STAR One पर प्रसारित किया गया था. ये कार्यक्रम अपने पहले ही एपिसोड से हिट था और समय-समय के साथ सुपरहिट हो गया.
धारावाहिक के सभी किरदार काफ़ी अलग और ख़ास थे. मोनिसा एक मीडिल क्लास बहु बन कर लोगों को हंसाती, तो वहीं उसकी हाई क्लास सास माया साराभाई भी लोगों को ख़ूब पसंद आती. इन दोनों सास-बहु की जुगलबंदी ही काफ़ी अलग और मज़ेदार थी. इनकी प्यार भरी नोंकझोंक ने लोगों का ख़ूब मनोरंजन किया. यही वजह थी कि लोगों की भारी मांग पर इसे टीवी पर दोबारा लाया गया.
वहीं रोसेश साराभाई की कविताएं घरवालों को बोर ज़रूर करती थीं, पर उसकी कविताओं के बिना हर एपिसोड भी अधूरा लगता था. इसके अलावा बेचारे साहिल साराभाई कभी-कभी बीबी और मां के झगड़े में भी उलझ कर रह जाते थे. वैसे इंद्रवर्दन साराभाई के बारे में आप क्या सोचते हैं, क्योंकि उनका किरदार भी काफ़ी दिलचस्प था.
शो के सभी किरदार इतने रियल लगते थे कि उस दौर में हम सभी उन्हें खु़ुद से जोड़ कर देख पाते थे. इसी कारण इसे लोगों का ख़ूब प्यार और पॉपुलैरिटी भी मिली.
यार East Or West…. Sarabhai vs Sarabhai Is The Best.
अगर ये शो आपको भी पसंद था, तो कमेंट में बेस्ट लिखना है.
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.