फ़िल्मों की तरह टीवी सीरियल्स की भी बड़ी तादाद में फ़ैन फ़ॉलोइंग है. फ़िल्मों की तरह ही धारावाहिकों में हीरो-हीरोईन के अलावा विलेन अहम रोल अदा करता है. हांलाकि, टीवी पर विलेन का किरदार निभाने वालों की बात कम ही होती है. इसलिये आज हम बात करेंगे, उन कलाकारों की जिन्होंने टीवी पर निगेटिव किरदार निभा कर उस रोल को यादगार बना दिया. 

चलिये मिलते हैं टीवी ने इन कूल विलेन से: 

1. कोमोलिका (कसौटी ज़िंदगी की) 

एकता कपूर के इस सीरियल में कोमोलिका का किरदार उर्वशी ढोलकिया ने निभाया था. आज भी लोग इस कोमोलिका के यादगार किरदार को भुला नहीं पाये हैं. 

tumblr

2. अंश गुजराल (क्योंकि सास भी कभी बहु थी) 

अंश गुजराल के रूप में लोगों ने टीवी पर एक स्टाइलिश विलेन को देखा, जिसकी गर्ल्स फ़ैन फ़ॉलोइंग कुछ ज़्यादा ही थी. अंश गुजराल का किरदार अभिनेता आकाशदीप सहगल ने निभाया था. 

idiva

3. तनवीर (क़बूल है) 

अगर विलेन इतनी ख़ूबसूरत हो, तो भला दर्शक उसे कैसे नाकार सकते हैं. क़बूल है सीरियल में दर्शक चाह कर भी तनवीर के किरदार को इग्नोर नहीं कर पाये. सीरियल में आम्रपाली गुप्ता ने विलेन के रोल में ख़ूब तारीफ़ें बटोरीं. 

filmibeat

4. रमोला सिकंद (कहीं किसी रोज़) 

रमोला सिकंद का किरदार लोगों के बीच काफ़ी फ़ेमस हुआ था. रोमाला सिकंद की बिंदी उसकी पहचान बन घर-घर चर्चा का विषय बनी हुई थी. सुधा चंद्र के बारे में ही क्या ही कहें, जो भी किरदार निभाती हैं बस छा जाती हैं. 

indiatoday

5. सज्जन सिंह (मन की आवाज़ प्रतिज्ञा) 

ये रोल अनुपम श्याम ने निभाया था, जिसे दर्शकों ने ख़ूब पसंद किया. 

tellychakkar

6. लोह सिंह (अगले जन्म मोहे बिटिया ही की जो) 

लोहा सिंह के कैरेक्टर में सुदेश बेरी ख़ूब फ़बे थे. लोहा सिंह एक ज़िद्दी, बद्तमीज़ और डॉन टाइप इंसान होता है. 

tellychakkar

7. तपस्या (उतरन) 

इस किरदार से ही रश्मि देसाई को अच्छी ख़ासी पॉपुलैरिटी मिली थी. तपस्या के किरदार आज तक लोगों के ज़हन में बसा हुआ है. 

tellychakkar

इनमें से आपको कौन सा विलेन सबसे ज़्यादा पसंद था, कमेंट बॉक्स में बताइयेगा. 

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.