सुशांत सिंह मौत केस में ड्रग एंगल सामने आने के बाद मंगलवार को रिया चक्रवर्ती को NCB ने गिरफ़्तार कर लिया. अदालत ने रिया को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में रहने का आदेश दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मनशिंदे ने अदालत में जमानत की अर्ज़ी दी थी, जिसे ख़ारिज कर दिया गया. 

gulfnews

NCB ने अदालत में रिया की जमानत का विरोध करते हुए सुशांत सिंह केस में कहा वो एक आरोपी हैं. अगर वो बाहर रहती हैं, तो केस पर प्रभाव पड़ सकता है. इसलिये रिया को जमानत नहीं मिलनी चाहिये. रिया की गिफ़्तारी के बाद उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती ने भारतीय सेना से मदद की गुहार लगाई है. सेलिब्रिटीज़ से लेकर आम जनता तक, रिया को लेकर दो भागों में बंट गई है. 

jagran

कोई रिया की गिरफ़्तारी का समर्थन कर रहा है, तो कोई विरोध. रिया की गिफ़्तारी को लेकर सिर्फ़ टीवी पर ही घमासान नहीं मचा हुआ, बल्कि ट्विटर पर भी वही सब दिखा. 

हम तो बस यही कहेंगे कि जीत सत्य की होनी चाहिये. 

News के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.