ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं. रिया तो अंदर हैं, लेकिन बाहर उन्हें लेकर लगातार बातें हो रही हैं. कई लोग रिया के सपोर्ट में बात कर रहे हैं. वहीं कई लोग विरोध में. इस दौरान रिया का एक पुराना ट्वीट भी वायरल हो रहा है. 

इस ट्वीट में रिया ड्रग मामले में गिरफ़्तार हुई एक लड़की का ज़िक्र कर रही हैं. रिया ट्वीट में लिखती हैं, ‘अभी एक इंडियन लड़की की डरावनी कहानी सुनी. इसने ड्रग ट्रैफ़िकिंग मामले में साढ़े 4 साल जेल में गुज़ारे.’ 2009 में किया गया रिया द्वारा ये ट्वीट चारो ओर ख़ूब शेयर किया जा रहा है. 

पता नहीं कहां से लोगों ने रिया का ट्वीट निकला और शुरु कर दी अपनी नई गाथा. 

हंसते-हंसते मुश्किल दिन निकल जाये, भला जीने के लिये और क्या चाहिये. समझने वाले इस लाइन का मतलब समझ ही जाएंगे. 

Entertainment के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.