दबंग के छेदी सिंह यानि सोनू सूद इन दिनों ग़रीबों के लिए मसीहा से कम नहीं हैं. वो पिछले कई दिनों से लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मज़दूरों को उनके घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं. इतना ही नहीं वो उन्हें खाने-पीने की चीज़ें भी मुहैया करा रहे हैं. इसके चलते सोनू के पास रोज़ मदद के कई ट्वीट आते हैं और वो हर ट्वीट का जवाब दे रहे हैं. एक ट्वीट में तो एक यूज़र ने बेसिर पैर की मदद मांगी. सोनू ने उसका भी मज़ेदार जवाब दिया.

यूज़र ने ट्वीट करके कहा, ‘सोनू भाई मैं अपने घर में फंसा हुआ हूं, मुझे ठेके तक पहुंचा दो.’ इस पर सोनू ने उन्हें मज़ेदार जवाब दिया, ‘भाई मैं ठेके से घर तक तो पहुंचा सकता हूं, ज़रूरत पड़े तो बोल देना.’
भाई मैं ठेके से घर तक तो पहुँचा सकता हूँ । ज़रूरत पड़े तो बोल देना 😂 https://t.co/tneToRoEXn
— sonu sood (@SonuSood) May 24, 2020
इस ट्वीट को अब तक 45 हज़ार लोग लाइक और 4 हज़ार लोग रीट्वीट कर चुके हैं.
सोनू के जवाब के बाद एक यूज़र ने लिखा, एक ही दिल कितनी बार जीतोगे, तो दूसरे ने लिखा Superb. इसके अलावा तीसेर यूज़र ने लिखा, क्या जवाब दिया है?
सच में आपका फैन हो गया
— सुजल श्रीवास्तव🇮🇳 (@SUJALJAIHIND) May 24, 2020
बार-बार एक ही दिल को जीत रहे हो आप..🙏@SonuSood
No this is harsh he has been doing good job is what I have heard.
— Arun. Karadi (@ArunKaradi) May 24, 2020
आज सब सपथ लो कि आने वाली फिल्म सोनू सूद जी आप लोग जरूर देखोगे अगर सहमत हो तो रिट्वीट कर देना pic.twitter.com/dN3VZEFcOC
— Sonu Sood 🇮🇳 (@officesonusood) May 24, 2020
Kuch bhi ..!!!
— 𝐍𝐢𝐬𝐡𝐚 𝐉𝐨𝐬𝐡𝐢 (@__Nishu) May 24, 2020
ऐसे लोगों के लिए ढेर सारी दुआएं।
— अजय मौर्या~वाराणसी (@54e07630b24a44e) May 24, 2020
जय श्री राधेकृष्ण राधेकृष्ण जी।
Entertainment से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें.