Vikrant Massey: मुंबई की पहचान वड़ा पाव, जिसे हर स्ट्रगलिंग और नॉन स्ट्रगलिंग एक्टर्स सभी खाते हैं. मुंबई की बात आते ही हम फ़िल्म इंडस्ट्री, समंदर, गेट वे ऑफ़ इंडिया, द ताज, हाजी अली दरगाह और सिद्धि विनायक पर ही अटक जाते हैं. जबकि यहां पर खाने के भी बेहतरीन ऑप्शन हैं. लग्ज़ीरियस रेस्टोरेंट के खाने के साथ-साथ स्ट्रीट फ़ूड भी कमाल का है. कई ऐसे एक्टर्स हैं जिन्हें मुंबई की कई जगहों का खाना काफ़ी पसंद है. इन्हीं में से एक हैं, विक्रांत मेस्सी, जिन्होंने टीवी सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की और मिर्ज़ापुर जैसी वेब सीरीज़ तक पहुंचे. विक्रांत ने अपनी एक्टिंग के दम पर इस मक़ाम को पाया है.

https://www.instagram.com/p/CLwZnOGJyAQ/?hl=en

ये भी पढ़ें: मुंबई के वो 10 रेस्टोरेंट्स जहां का टेस्टी खाना मुंबईकर्स का ही नहीं, बॉलीवुड स्टार्स का भी फ़ेवरेट है

विक्रांत ने अपने टैलेंट के दम पर वर्सोवा से बांद्रा काा सफ़र तय किया है जहां वो अपनी पत्नी शीतल जैन के साथ रहते हैं मगर इससे पहले वो मुंबई के वर्सोवा में रहते थे, तो उन्होंने Sunday Brunch & The Bombay Journey के एपिसोड के अनुसार वर्सोवा में अपने फ़ेवरेट फ़ूड प्लेस के बारे में बताया, चलिए जानते हैं कौन-से हैं वो प्लेसेस:

https://www.instagram.com/p/CqPtKV2qr0D/?hl=en

विक्रांत मेस्सी (Vikrant Massey) एक फ़ूडी पर्सन हैं, जिन्होंने अपने खाने की चीज़ों के बारे में बताया, मगर उन्हें सबसे ज़्यादा डोसा खाना पसंद है. अपने पुराने दिनों को याद करते हुए विक्रांत ने बताया,

जब वो वर्सोवा में रहते थे तब उनेक भाई एक कॉल सेंटर में काम करते थे तो वहां पर एक Caffe Coffee Day का आउटलेट था जो कॉल सेंटर की वजह से 24 घंटे खुला रहता था. उन दिनों वो अपने भाई के साथ बाइक पर वहां जाते थे और 35 रुपये में Frappe With Whipped Cream का लुत्फ़ उठाते थे. वही एक ऐसी जगह थी जहां देर रात में भी चीज़ें मिल जाती थीं.

frappe with whipped cream
Image Source: simplyhomecooked

ये भी पढ़ें: मुकेश अंबानी समेत दुनिया के वो 6 अरबपति, जिनके खाना खाने की आदतें आपको हैरान कर देंगी

इसके बाद, विक्रांत ने अपनी पहली नौकरी में मिलने वाली सैलेरी के बारे में भी बताया, विक्रांत एक कैफ़े में जॉब करते थे जहां उन्हें मात्र 800 रुपये मिलते थे, जो उन दिनों के हिसाब से ज़्यादा नहीं थे. कैफ़े के मालिक उन्हें वहीं काम देते थे, जो वो आसानी से कर पाएं क्योंकि उस समय विक्रांत की उम्र काफ़ी कम थी.

https://www.instagram.com/p/Cg1wTyeI9R3/?hl=en

इस वजह से विक्रांत को अलमारियां और स्टोर रूम साफ़ करने का काम दिया गया था. इन्हें अपने काम से जो पैसे मिलते थे उसे इन्होंने कॉलेज की ID लेने में लगाए थे. वो पैसे विक्रांत के लिए काफ़ी अनमोल थे.

https://www.instagram.com/p/CG-GB7NpHQp/?hl=en

आज विक्रांत करोड़ों कमा रहे हैं लेकिन उन 800 रुपयों से कुछ खाने या ID लेने की बात ही कुछ और थी. वर्कफ़्रंट की बात करें तो विक्रांत की आने वाली फ़िल्मों में ‘यार जिगरी’, ‘मुंबईकर’, ‘सेक्टर 36’ और ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ है.