ये मासूम सी दिखने वाली बच्ची टीवी इंडस्ट्री की सबसे बड़ी विलेन है. शोबिज़ की भाषा में इन्हें वैंप कहा जाता है. महज़ 6 साल की उम्र से इन्होंने एक टीवी एड से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. फिर 9 साल की उम्र टीवी सीरियल ‘श्रीकांत’ काम किया.

idiva

अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने प्रॉपर डेब्यू 1993 में ‘देख भाई देख’ शो से किया. इसके बाद वो ‘ज़माना बदल गया’, ‘वक्त की रफ्तार’ और ‘शक्तिमान’ जैसे पॉपुलर शोज़ में छोटे-बड़े रोल करने लगीं.

फिर एक्ट्रेस ने 16 साल की उम्र में शादी कर ली. 17 की उम्र में उन्हें जुड़वा बेटे पैदा हुए. डेढ़ साल के बाद शादी टूट गई. उनकी देखभाल और भरण-पोषण के लिए पैसे तो चाहिए थे. इसलिए वो उस समय लगातार 36-36 घंटे शूटिंग करती थीं.

merisaheli

वो सोनी टीवी पर आने वाले सीरियल ‘घर एक मंदिर’ में सपना नाम का कैरेक्टर प्ले करती थीं. ये बालाजी के लिए उनका पहला शो था. फिर 2001 में ‘कभी सौतन कभी सहेली’ नाम का नया सीरियल शुरू किया. इसमें उन्होंने अनिता हसनंदानी के साथ पैरलल लीड रोल प्ले किया.

हालांकि, एक्ट्रेस के करियर के लिहाज़ से ये बड़ा मूव था. मगर फिर आया वो सीरियल, जिसने उनका जीवन और करियर बदलकर रख दिया.

wikibio

दरअसल, 2001 में स्टार प्लस पर एक नया शो शुरू हुआ, जिसका नाम था ‘कसौटी ज़िंदगी की’. एक्ट्रेस ने इस सीरियल में कोमोलिका मजूमदार बासु का रोल किया था. इस क़िरदार ने एक्ट्रेस को टीवी की सबसे बड़ी वैंप या विलेन बना डाला. कोमोलिका अपनी शातिर चालों के साथ लुक की वजह से भी चर्चा में बनी रहती थी. भड़कीला मेकअप. बड़ी और अजीबोगरीब बिंदी.

ज़ाहिर है कि अब आप समझ ही गए होंगे कि हम मशहूर एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया की बात कर रहे हैं.

googleusercontent

जी हां, ये तस्वीर उर्वशी के ही बचपन की है.

ये भी पढ़ें: 45 करोड़ का बजट, 1 लाख रुपये भी नहीं हुई कमाई, बताइए इंडिया की सबसे बड़ी फ़्लॉप फ़िल्म का नाम