Veerappan Kidnapped This Superstar: कुख्यात हाथी दांत और चंदन तस्कर वीरप्पन किसी परिचय का मोहताज नहीं है. ख़ासकर दक्षिण भारत के लोगों के बीच तो उसकी दहशत इतनी थी कि लोग उसके बारे में बातें तक नहीं करना पसंद करते थे.
तमिलनाडु और कर्नाटक के जंगलों में राज करने वाला ये डाकू तब सुर्खियों में आ गया था जब इसने एक सुपरस्टार को बंधक बना लिया था. वीरप्पन ने बंदूक की नोक पर इस सुपरस्टार का अपहरण किया था और पूरे 108 दिनों तक उसे बंदी बनाए रखा था.
ये भी पढ़ें: जानिए क्या है सुल्ताना डाकू के क़िले के ख़ज़ाने और ख़ूनीबड़ गांव की कहानी
इस सुपरस्टार की किया था अपहरण
ये कोई और नहीं कन्नड स्टार डा. राजकुमार (Dr Rajkumar) थे. वीरप्पन ने एक्टर को 30 जुलाई 2000 को उसके फ़ार्म हाउस से अगवा किया था. उनके साथ उनके दमाद और फ़िल्म प्रोड्यूसर को भी उसने उठा लिया था. सुपरस्टार राजकुमार लोगों के बीच काफ़ी लोकप्रिय थे, बहुत से लोगों के लिए तो वो देवता समान थे. उन्हें दादा साहब फालके अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका था.
ये भी पढ़ें: आज़ाद भारत के वो 8 खूंखार डकैत, जिनके नाम से जनता क्या पुलिस भी थर-थर कांपती थी
दो राज्यों में मच गया था हड़कंप
इसलिए एक्टर के अपहरण की ख़बर आते ही सनसनी मच गई. दो राज्य कर्नाटक और तमिलनाडु की सरकारें तक बौरा गई थीं. उसे रिहा करवाने के लिए दोनों राज्य सरकारें एक्शन में आ गई थीं. अपने चहेते स्टार की किडनैपिंग पर जनता गुस्से में आ गई और कर्नाटक में चारों तरफ विरोध प्रदर्शन होने लगे. किडनैपिंग के बाद वीरप्पन ने बात करने के लिए सरकार को किसी को दूत को भेजने को कहा.
वीरप्पन (Veerappan) ने दे दी थी एक बंधक को मारने की धमकी
ऐसे में वीरप्पन (Veerappan) से कई बार अपहरणकर्ताओं को बात कर छुड़वाने में कामयाब रहे आर.आर. गोपाल को बुलाया गया. वो एक मैगजीन के एडिटर थे. उनसे मिलने के बाद वीरप्पन ने अपनी 10 डिमांड रखी जो बहुत ही राजनीतिक थीं. इससे तमिलनाडु और कर्नाटक राज्य में तनातनी हो सकती थी. समय बीतता गया शायद राज्य सरकारें उसकी डिमांड मानने ही वाली थीं कि तभी सुप्रीम कोर्ट के आदेश ने उन्हें रुकने पर मजबूर कर दिया. तब वीरप्पन ने एक होस्टेज को मारने की धमकी दे डाली.
108 दिन बाद घर लौटा था सुपरस्टार
इसके बाद दूसरे शख़्स से बात हुई और उसने एक और डिमांड रख दी, 1000 करोड़ रुपये देने की. 108 दिनों तक बंधक बने रहने के बाद फ़ाइनली 15 नवंबर 2000 को वीरप्पन को छोड़ दिया. उसने क्यों सुपरस्टार राजकुमार को छोड़ा, क्या उसकी सारी डिमांड मान ली गई थी, क्या उसे फिरौती की रकम अदा कर दी गई थी, इन सारे सवालों के जवाब आज तक नहीं मिली.
द हंट फ़ॉर वीरप्पन
हाल ही में Netflix पर आई डॉक्यूमेंट्री The Hunt For Veerappan में इस बारे में जांच-पड़ताल की गई है. ये सारे सवालों के जवाब तो नहीं देती, लेकिन वीरप्पन के साम्राज्य और उसकी दहशत से पर्दा ज़रूर उठाती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, Special Task Force (STF) ने 2004 में वीरप्पन को मौत के घाट उतार दिया था.
वहीं सुपरस्टार डा. राजकुमार वीरप्पन की कै़द से छूटने के 6 साल बाद 2006 में स्वर्ग सिधार गए थे.