भारत भले ही पुरुष प्रधान देश हो, लेकिन बॉलीवुड में महिलाओं का बोलबाला है. कई दशक से बॉलीवुड हमें बेहतरीन एक्ट्रेसस देता आ रहा है. इतना ही नहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेसेस कई चैलेंजिंग रोल भी कर रही हैं. वहीं कुछ वेटरन अभिनेत्रियां ऐसी भी हैं, जो बढ़ती उम्र के साथ कई लोगों के लिये नई राह तैयार कर रही हैं. उम्र का एक पड़ाव पार करने के बाद इन अभिनेत्रियों ने चैलेजिंग किरदारों को इतनी बाख़ूबी से निभाया कि सभी को आश्चर्यचकित कर दिया.
मिलना नहीं चाहोगे इन अभिनेत्रियों से:
1. नीना गुप्ता
एक समय था जब नीना गुप्ता को लंबे समय तक फ़िल्मों के लिये इंतज़ार कराया गया. इसके बाद उन्होंने बधाई हो में ऐसा रोल निभाया कि दोबारा से उनकी किस्मत चमक पड़ी. हाल ही में उन्होंने नया हेयरकट लिया, जिसकी तस्वीर इंस्टा पर पोस्ट करते हुए लिखती हैं कि ‘गूगल वालों अब तो मेरी उम्र कम करके लिख दो.’ तस्वीर में वो वाकई बेहद ख़ूबसूरत दिख रही हैं.
2. नफ़ीसा अली
नफ़ीसा अली इन दिनों कैंसर से जूझ रही हैं, पर उनके चहेरे की मुस्कान से कोई इस बात का अंदाज़ा नहीं लगा सकता कि वो किस पीड़ा में हैं. यही नहीं, वो गंभीर बीमारी से जूझते हुए भी सोशल मीडिया पर प्रेरणादायक पोस्ट शेयर करती रहती हैं.
3. वाहिदा रहमान
वाहिदा रहमान 85 से अधिक फ़िल्मों में काम कर चुकी हैं और अपनी अदाकारी से सबको चौंका चुकी हैं. आज भी उनके चेहरे पर वो नूर कायम है.
4. आशा पारेख
आशा पारेख बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक हैं और उनके लिए उम्र महज़ एक नबंर है.
5. दीप्ति नवल
दीप्ती नवल न सिर्फ़ एक अच्छी अभिनेत्री हैं, बल्कि वो शानदार एंटरटेनर भी हैं. दीप्ति की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फ़ैन फ़ॉलोइंग भी है.
इनमें से आपकी फ़ेवरेट कौन है?
Entertianment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.