बॉलीवुड के दिग्गज लेखक और गीतकार योगेश गौर का 77 साल की उम्र में निधन हो गया है. योगेश ने अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना की फ़िल्म ‘आनंद’ के लिए गाने लिखे, जिससे उनको एक गीतकार के रूप में पहचान मिली. इन्होंने ‘कहीं दूर जब दिन ढल जाए’ और ‘ज़िंदगी कैसी है पहेली हाय’ जैसे गाने लिखे हैं, जो आज भी लोगों की ज़ुबान पर हैं.
दिग्गज गीतकार को स्वरकोकिला लता मंगेशकर ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा,
मुझे अभी पता चला कि दिल को छू लेने वाले गीत लिखने वाले कवि योगेश गौर जी का स्वर्गवास हो गया. ये सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ. योगेश जी के लिखे हुए कई गीत मैंने गाए. वो बहुत शांत और मधुर स्वभाव के इंसान थे. मैं उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं.
Mujhe abhi pata chala ki dil ko chunewale geet likhnewale kavi Yogesh ji ka aaj swargwas hua. Ye sunke mujhe bahut dukh hua.Yogesh ji ke likhe kai geet maine gaaye. Yogesh ji bahut shaant aur madhur swabhav ke insan the. Main unko vinamra shraddhanjali arpan karti hun.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) May 29, 2020
अभिनेता और प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी और गीतकार वरुण ग्रोवर ने भी अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित की है.
#YOGESH
— Nikhil Dwivedi (@Nikhil_Dwivedi) May 29, 2020
Gems one after the other..
Pedestrian so often finds more resonance with the Pop Culture that we end up ignoring class or don’t recognise it the way it should have been.. #SongWriter#RareGenius#LostLegend pic.twitter.com/8J0ptUFdvr
Alvida Yogesh saab. Writer of so many gems (Kahin Door Jab, Rimjhim Gire Saawan, Zindagi Kaisi Hai Paheli et al) – he always managed to find the sweet spot between simplicity and depth.
— वरुण 🇮🇳 (@varungrover) May 29, 2020
“जब मैं रातो में तारे गिनता हूँ
और तेरे कदमों की आहट सुनता हूँ
लगे मुझे हर तारा, तेरा दर्पण” pic.twitter.com/88OOFTfzZu
आपको बता दें, योगेश गौर को गीतकार के तौर पर पहला ब्रेक फ़िल्म सखी रॉबिन (1962) से मिला. इसमें उन्होंने 6 गाने लिखे. योगेश जी ने ‘मंज़िल’, ‘रजनीगंधा’, ‘छोटी सी बात’, ‘बातों बातों में’, और ‘प्रियतमा’ जैसी फ़िल्मों के लिए भी गीते लिखे थे.
इनके शानदार गानों में ‘कहीं दूर जब दिन ढल जाए’, ‘रिमझिम गिरे सावन’, ‘वफ़ा न रास आई तुझे ओ हरजाई’, ‘ज़िंदगी कैसी है पहेली हाय’, ‘ना जाने क्यूं होता है ये’ और ‘रजनीगंधा फूल तुम्हारे’ जैसे सुपरहिट गीत शामिल हैं.
Entertainment से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें.