किसी भी बॉलीवुड स्टार के लिये उसकी पहली फ़िल्म काफ़ी ख़ास होती है. इसीलिये हर स्टार उसके प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ता. आमिर ने भी अपनी पहली फ़िल्म के प्रमोशन में कोई कमी नहीं रखी थी. शायद इसी मेहनत का नतीजा है कि आज उन्हें फ़िल्म इंडस्ट्री का मिस्टर परफे़क्शनिस्ट कहा जाता है.
ख़ैर, अब उनके वीडियो पर आते हैं. 1988 में आमिर की पहली फ़िल्म ‘क़यामत से क़यामत तक’ रिलीज़ हुई. फ़िल्म में उनकी को-स्टार जूही चवाला थी और फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचा दिया था. ये वीडियो उसी फ़िल्म के प्रमोशन का है, जब आमिर अपने को-स्टार राजेंद्रनाथ जुत्शी के साथ मिलकर ऑटो के पीछे फ़िल्म के पोस्टर लगा रहे हैं.
पहली फ़िल्म के पोस्टर लगाते समय आमिर के चेहरे पर अलग ख़ुशी और उत्साह नज़र आ रहा है. जिस तरह से वो मुंबई की सड़कों पर ऑटो पर पोस्टर चिपका रहे हैं, लम्हा दिल छू लेने वाला है. इस वीडियो को फ़ोटोग्राफ़र और Content Creator मानव मंगलानी ने शेयर किया है. ऑटो में पोस्टर लगाने से लेकर पद्म भूषण हासिल करने तक आमिर ख़ान का फ़िल्मी सफ़र काफ़ी शानदार रहा है.
आज वो सभी के एक पसंदीदा सुपरस्टार हैं.
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.