‘एकबार जो मैंने कमिटमेंट कर दिया उसके बाद तो मैं अपने आपकी भी नहीं सुनता’
बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान ख़ान ऐसे ही हैं. अपने कमिटमेंट को वो ज़रूर पूरा करते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने फ़ैस से किया कमिटमेंट पूरा किया. वो कमिटमेंट था ईद पर अपने फ़ैस को ईदी में फ़िल्म देने का.
इसे पूरा करते हुए सलमान 2020 में ईद पर अपनी फ़िल्म ‘राधे’ के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने की तैयारी में हैं. इस फ़िल्म की शूटिंग भी सलमान ने शुरू कर दी है, जिसकी जानकारी उन्होंने Instagram के ज़रिए दी है. भाईजान ने एक वीडिया पोस्ट किया है और वीडियो में स्लो मोशन में धमाकेदार इंट्री मारी है.
सलमान के फ़ैस इस फ़िल्म को उनकी सुपरहिट फ़िल्म ‘वॉन्टेड’ का सीक्वल मान रहे हैं. क्योंकि वॉन्टेड में सलमान का नाम राधे था और इस फ़िल्म का टाइटल भी राधे है और सलमान फिर एकबार पुलिस की वर्दी में नज़र आएंगे.
आपको बता दें, इससे पहले आप दबंग-3 के साथ अपने इस साल को ख़त्म करिए. इसका ट्रेलर आ चुका है और ट्रेलर ने ज़बरदस्त तारीफ़ बटोरी हैं. फ़िल्म 20 दिसम्बर को रिलीज़ होगी.
Entertainment से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.