हर इंसान मुंह में सोने-चांदी की चम्मच लगा कर पैदा नहीं होता. ज़्यादातर लोगों को बड़ा मुकाम हासिल करने के लिए बड़ा संघर्ष करना पड़ता है. इस लड़के की लाइफ़ भी ऐसी ही रही है. आज ये लड़का भले ही साउथ से लेकर नॉर्थ तक, हर सुपरस्टार का फ़ेवरेट हो. मगर एक वक़्त यही लड़का दो वक़्त की रोटी कमाने के लिए कभी सेल्समैन तो कभी कैशियर और कभी फ़ोन बूथ ऑपरेटर की नौकरी कर रहा था.

ज़्यादा कमाई के लिए उसे दुबई जाकर अकाउंटेंट का काम भी करना पड़ा. इंडिया वापस आया तो एक्टिंग में दिलचस्पी जागी. मगर 5 साल तक बैकग्राउंड एक्टर ही बना रहा.

धीरे-धीरे छोट-मोटे रोल्स करते हुए आगे बढ़ा और फिर कुछ साइड रोल्स भी मिलने लगे. 2006 में धनुष स्टारर तमिल फ़िल्म ‘Pudhupettai’ में धनुष के दोस्त की भूमिका निभाई थी. इस फ़िल्म से उसे थोड़ी बहुत पहचान ज़रूर मिली. मगर कोई बड़ा नाम हासिल नहीं हुआ.

साल 2010 में तमिल फ़िल्म ‘Thenmerku Paruvakaatru’ से बतौर हीरो साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री में एंट्री मारी. इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज इस लड़के का नाम साउथ के सबसे बड़े स्टार्स में शुमार हैं. लीड एक्टर के साथ-साथ वो नेगेटिव भूमिकाएं भी निभाते हैं और कई फ़िल्मों में बेस्ट एक्टर के साथ-साथ बेस्ट विलेन का अवॉर्ड भी जीत चुके हैं.

साथ ही, विक्रम, 96, Super Deluxe, Soodhu Kavvum, Aandavan Kattalai, Pizza, Iraivi और Sethupathi जैसी बेहतरीन साउथ फ़िल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. इसके अलावा, शाहिद कपूर के साथ ‘फ़र्ज़ी’ वेब सीरीज़ में दिखाई दिए और अब तो शाहरुख़ ख़ान की ‘जवान’ में ‘डीलर ऑफ़ डेथ’ बने हैं.

ज़ाहिर है कि अब आप पहचान ही गए होंगे कि ये लड़का कोई और नहीं, बल्क़ि विजय सेतुपति हैं.

विजय सेतुपति के बचपन के भोले-भाले चेहरे को देख कर कोई नहीं कह सकता था एक दिन ये लड़का विलेन बन कर SRK को चैलेंज करेगा.

ये भी पढ़ें: पहचान कौन? इस बच्चे को थी अपने चेहरे से नफ़रत, नहीं था कॉन्फ़िडेंस, आज है बॉलीवुड का हैंडसम हंक