शाहरुख़ ख़ान (Shah Rukh Khan) की फ़िल्म जवान (Jawan) बॉक्स ऑफ़िस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. केवल 14 दिनों में ही इस फ़िल्म ने 520.06 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. जबकि फ़िल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 883.8 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुकी है. ख़ान के अलावा फ़िल्म में विजय सेतुपति, नयनतारा, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, सुनील पाल समेत कई बेहतरीन कलाकार भी नज़र आये थे. लेकिन किंग ख़ान के बाद जिस कलाकार ने दर्शकों का दिल जीता वो थे विजय सेतुपति. फ़िल्म में उन्होंने आर्म्स डीलर ‘काली गायकवाड’ का नेगेटिव किरदार निभाया है.

ये भी पढ़िए साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति की वो 10 बेहतरीन फ़िल्में, जिनकी कहानी और कमाई लाजवाब थी

timesofindia

साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री में विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) का नाम ही काफ़ी है. साउथ में उनके नाम से ही फ़िल्में सुपरहिट हो जाती है. फिर चाहे वो हीरो हों या विलेन. लेकिन आज हम आपको विजय सेतुपति की उन फ़िल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें उन्होंने नेगेटिव रोल निभाए और सभी फ़िल्में सुपरहिट रहीं.

filmcompanion

1- Jawan

इस लिस्ट में टॉप पर हालिया रिलीज़ ‘जवान’ है. फ़िल्म में विजय सेतुपति ने ‘काली गायकवाड’ का नेगेटिव किरदार निभाया था. ये फ़िल्म 14 दिनों में वर्ल्डवाइड 883.8 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है.

indulgexpress

2- Vikram

कमल हासन और फ़हद फ़ासिल स्टारर ये तमिल फ़िल्म साल 2022 में रिलीज़ हुई थी. इस फ़िल्म में मुख्य विलेन का रोल विजय सेतुपति ने निभाया था. फ़िल्म ने वर्ल्डवाइड 430 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

moviecrow

3- Master

थलापति विजय की तमिल फ़िल्म ‘मास्टर’ में विजय सेतुपति ने ‘भवानी’ नाम का नेगेटिव किरदार निभाया था. इस फ़िल्म ने वर्ल्डवाइड क़रीब 300 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

moviecrow

4- Vikram Vedha

इस तमिल एक्शन थ्रिलर फ़िल्म में आर. माधवन और विजय सेतुपति लीड रोल में नज़र आये थे. इसमें विजय सेतुपति ने ‘वेधा’ नाम के गैंगस्टर का किरदार निभाया था. इस फ़िल्म ने वर्ल्डवाइड 135.03 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

thehindu

5- Petta

साल 2019 में रिलीज़ हुई रजनीकांत की इस एक्शन-ड्रामा फ़िल्म में विजय सेतुपति ने विलेन का किरदार निभाया था. फ़िल्म में नवाज़ुजुद्दीन सिद्दीकी भी थे. इस तमिल फ़िल्म ने वर्ल्डवाइड क़रीब 240 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

rediff

6- Uppena

ये तेलुगु फ़िल्म साल 2021 में रिलीज़ हुई थी. इस फ़िल्म में उन्होंने एक खड़ूस ज़मींदार की भूमिका निभाई थी. इस फ़िल्म ने वर्ल्डवाइड क़रीब 100 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

gulte

ये भी पढ़िए विजय सेतुपति : कभी थे फ़ोन बूथ ऑपरेटर, आज साउथ इंडिया की फ़िल्मों में बजता है इनके अभिनय का डंका