Vijay Sethupathi Net Worth Car Collection Fees: विजय सेतुपति साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री में सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाले एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने फ़िल्म ‘विक्रम’ समेत 50 से ज़्यादा फ़िल्में की है. शाहिद कपूर के साथ वेब सीरीज़ ‘फ़र्ज़ी’ में भी वो नज़र आए थे. हालांकि, अब वो ‘जवान’ के साथ बॉलीवुड किंग शाहरुख़ ख़ान को सीधे टक्कर देंगे. (Vijay Sethupathi In SRK Jawan Movie)
अपनी बेहतरीन एक्टिंग के चलते विजय सेतुपति इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री में काफ़ी डिमांड में हैं. यही वजह है कि उनकी फ़ीस से लेकर नेट वर्थ और लाइफ़स्टाइल तक सब हाईफ़ाई है.
आइए जानते हैं विजय सेतुपती की नेटवर्थ से लेकर उनकी लग्ज़ीरियस लाइफ़स्टार के बारे में-
Vijay Sethupathi Net Worth Car Collection Fees
विजय सेतुपति की फ़ीस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय सेतुपित एक फ़िल्म के लिए क़रीब 3 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. हालांकि, कहा जा रहा है कि फ़िल्म जवान के लिए उन्होंने 21 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फ़ीस चार्ज की है. साथ ही, वो ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 50 लाख रुपये लेते हैंं. इसके अलावा, सेतुपति एक प्रोडक्शन हाउस के मालिक भी हैं.
विजय सेतुपति का कार कलेक्शन
सभी मशहूर हस्तियों की तरह सेतुपति भी कारों के शौकीन हैं और उनके पास लग्ज़री कारों का एक कलेक्शन है. उनके गैराज में टोयोटा फॉर्च्यूनर (35 लाख रुपये), मिनी कूपर (40 लाख रुपये), बीएमडब्ल्यू7 (1.60 करोड़ रुपये), हुंडई ग्रैंड आई10 (7.65 लाख रुपये) और टोयोटा इनोवा (20 लाख रुपये) जैसी कारें खड़ी हैं.
जवान एक्टर विजय सेतुपति की नेटवर्थ
सेतुपित ने फ़िल्म कमल हासन की फ़िल्म ‘विक्रम’ और 96, Super Deluxe, Soodhu Kavvum, Aandavan Kattalai, Pizza, Iraivi और Sethupathi, फ़र्ज़ी समेत 50 से ज़्यादा फ़िल्मों में काम कर काफ़ी पैसा कमा लिया है. अपने प्रोडेक्शन हाउस से भी अच्छी कमाई की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ क़रीब 140 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें: कभी सेल्समैन थे Vijay Sethupathi, काफ़ी संघर्षों के बाद बने साउथ के सुपरस्टार