जब से देश में लॉकडाउन की घोषणा हुई है. तब से अभिनेता सोनू सूद लगातार ज़रूरतमंदों की सेवा में जुटे हैं. सोनू सूद के इस प्रयास की लोगों ने ख़ूब प्रशंसा की. वहीं सेलिब्रिटी शेफ़ विकास खन्ना तो इतने इम्प्रेस नज़र आये कि उन्होंने सोनू सूद के गांव के नाम पर एक डिश बना डाली.
विकास खन्ना ने ट्वीट कर सोनू सोदू को इस बात की जानकारी भी दी. विकास खन्ना लिखते हैं कि ‘डियर सोन हर रोज़ आप हमें प्रेरित कर रहे हैं. अभी आपके सराहनीय कार्य के बदले मैं आपके लिये कुक नहीं कर सकता. इसलिये आपको एक डिश भेज रहा हूं, जिसका नाम मैं ‘मोगा’ रख रहा हूं.’
Dear @SonuSood everyday you are inspiring us.
— Vikas Khanna (@TheVikasKhanna) May 19, 2020
Can’t cook for you right now in appreciation of your work.
So sending you a dish Im going to name “MOGA” after your birthplace. ❤️#Respect #RealHero pic.twitter.com/F7D61AfrgN
विकास खन्ना का ये प्यार और स्नेह देख सोनू सूद भी काफ़ी उत्साहित नज़र आये. सोनू सूद लिखते हैं कि ‘भाई… अब ये कुछ है. आज की सबसे ख़ास चीज़ जो मैंने सुनी. आप जो महान काम कर रहे हैं उसके लिये प्यार. आप प्रोत्साहित कर रहे हैं. हां ‘मोगा’ टेस्ट करने का और अब इंतज़ार नहीं होता, जो दुनिया के बेस्ट शेफ़ द्वारा बनाया गया है. मेरा होमटाउन ‘मोगा’ आज गर्व महसूस कर रहा होगा.’
Bhaiiiiii. Now this is SOMETHING👏, the most special thing I heard today. Love u man for all the great work ur doing . U inspire❣️ n yes… can’t wait to taste “MOGA” made by THE WORLD’s BEST CHEF 🏆 my home town MOGA will be proud today. 🙏 https://t.co/OLS6LuOcyS
— sonu sood (@SonuSood) May 19, 2020
सोनू सोदू और विकास खन्ना का ये प्यार देख सच में मन ख़ुश हो गया. इस दोस्ती में दोनों को ही एक-दूसरे के काम की वैल्यू है.
Entertainment के आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.