नया साल सेलिब्रिटी शेफ़ विकास खन्ना और अभिनेत्री नीना गुप्ता के लिए एक ख़ुशख़बरी लेकर आया है. अच्छी ख़बर ये है कि विकास खन्ना की फ़िल्म ‘द लास्ट कलर’ ऑस्कर अवॉर्ड्स की फ़ीचर फिल्म्स की लिस्ट में शामिल हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्कर अवॉर्ड्स इस साल फरवरी में होने वाले हैं.
इस बड़ी और अच्छी ख़बर को विकास खन्ना ने ख़ुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. विकास ने ऑस्कर अवॉर्ड्स 2019 के लिए फ़ीचर फ़िल्म की लिस्ट शेयर की है. इस लिस्ट में ‘द लास्ट कलर’ऑस्कर 2019 बेस्ट मूवी के लिए नॉमिनेट हुई है. सेलिब्रिटी शेफ़ विकास खन्ना ने इसे पूरी तरह से ‘विश्वास का जादू’ बताया है. वहीं अभिनेत्री नीना गुप्ता ने भी अपनी इस उपलब्धि पर ख़ुशी व्यक्त की है. इसके साथ ही वो काफ़ी उत्साहित भी हैं.
~Welcoming 2020 with splashes of Color~
— Vikas Khanna (@TheVikasKhanna) January 1, 2020
Thank you Universe. This little inclusion of my Art is the gift from Universe” 💗https://t.co/p654zUVxkg pic.twitter.com/jbQSZfYKWN
बता दें कि विकास खन्ना ने ‘द लास्ट कलर’ के जरिए निर्देशन की दुनिया में कदम रखा है. इससे अच्छी बात क्या होगी कि उनकी पहली ही फ़िल्म ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई है.
BEST WAY TO START 2020. MIRACLE. MIRACLE. Thank you UNIVERSE. Our humble film THE LAST COLOR is pure HEART.
— Vikas Khanna (@TheVikasKhanna) January 1, 2020
Oscars: Academy Announces 344 Films Eligible for 2019 Best Picture. https://t.co/p654zVd8IQ pic.twitter.com/3i4NzIkL44
सच में साल की इससे बेहतरीन शुरुआत और चमत्कार कुछ नहीं हो सकता.
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.