’11 दिसबंर 2017′ 

यही वो यादगार तारीख़ है जब बॉलीवुड और किक्रेट की जोड़ी बनी थी. मतलब इसी दिन शर्मा जी की बेटी किक्रेट के चैंपियन विराट कोहली के साथ शादी के बंधन बंधी थीं. आज विराट और अनुष्का अपनी शादी की दूसरी सलाहगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं. कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों 2017 में इटली में गुपचुप तरीके से शादी रचा ली थीं. इनकी शादी से सिर्फ़ बॉलीवुड और क्रिकेट जगत ही नहीं, बल्कि इनके फ़ैंस भी बेहद खु़श नज़र आये थे. 

इसी के साथ इन दोनों ने लोगों को #CoupleGoals भी दिये. आइये जानते हैं इस जोड़ी को इतना पसंद क्यों करते हैं: 

1. विराट ने कभी अनुष्का को अकेला नहीं छोड़ा और ये एक अच्छे हमसफ़र की पहचान है. 

bollywoodshaadis

2. लोग क्या कहते हैं इससे इनके रिश्ते पर कोई फ़र्क नहीं पड़ा. 

bollywoodshaadis

3. विराट को मोटिवेट करने के लिये अनुष्का को अकसर ही स्टेडियम में देखा गया. 

youtube

4. प्यार के साथ-साथ दोनों अपने करियर पर फ़ोकस करना नहीं भूले. 

india.com

5. दोनों एक-दूसरे के लिये समय निकालना जानते हैं. 

Latest India News, Breaking News, Entertainment News | India.com

6. जब लोग अनुष्का को विराट के लिये Unlucky बोल रहे थे, तब भी विराट उनके साथ थे. 

india.com

7. दोनों ही सरेआम प्यार का इज़हार करना जानते हैं. 

crictracker

8. रिलेशनशिप में मुश्किल समय भी आया, पर दोनों ने ही उसे अच्छे से हैंडल किया. 

yahoo

9. समय-समय दोनों प्यार का इज़हार करते रहते हैं. 

bollywoodshaadis

10. विराट अनुष्का को अपना लेडी लक मानते हैं. 

india.com

हम यही दुआ करेंगे कि इन दोनों का ये प्यार यूं बरकरार रहे. 

इसके साथ ही दोनों को शादी की सालगिरह मुबारक़! 

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.