बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फ़िल्म ‘रईस’ ने अभी सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक भी नहीं दिया, लेकिन उनकी फ़िल्म का एक डयलॉग काफ़ी फेमस हो चुका है. किंगखान और उनकी पूरी कास्ट अपनी आने वाली फ़िल्म ‘रईस’ के प्रमोशन में ज़ोर-शोर से जुटी हुई है.
फ़िल्म ‘रईस’ में शाहरुख खान का एक डायलॉग ‘कोई धंधा छोटा नहीं होता और धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता’ फैन्स को दीवाना बना चुका है और हर किसी के जुबां पर ये डायलॉग सर चढ़ कर बोल रहा है. इस डायलॉग की खुमारी अभिनेत्री सनी लियोनी पर भी चढ़ चुकी है.
सनी ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर ‘रईस’ में शाहरुख द्वारा बोले गए डायलॉग पर एक्ट कर Dubsmash वीडियो शेयर किया है. वीडियो में आवाज़ तो शाहरुख की है, मगर सनी उस डायलॉग पर एक्ट कर रही हैं, जिसमें वो बेहद ही क्यूट में दिख रही हैं.
सनी ने अपने Dubsmash से इस डायलॉग को और भी बेहतरीन बना दिया है. सनी के फैंस को उनका यह Dubsmash काफ़ी पसंद आ रहा है.
शाहरुख खान फ़िल्म के ट्रेलर और गाने रिलीज़ होने के बाद से ही लगातार सोशल मीडिया पर अपनी फि़ल्म का ताबड़-तोड़ प्रमोशन कर रहे हैं. शायद इसीलिए अब इस फ़िल्म में आयटम सॉन्ग कर रहीं बॉलीवुड हीरोइन सनी लियोनी भी फ़िल्म को हिट कराने के लिए कमर कस चुकी हैं.
आपको बता दें कि ये फ़िल्म सिनेमाघरों में 25 जनवरी को रिलीज़ हो रही है.