बॉलीवुड स्टार अजय देवगन(Ajay Devgn) ने हाल ही में हिंदी भाषा को लेकर एक ट्वीट किया था. ये ट्वीट उन्होंने साउथ और कन्नड फ़िल्मों के मशहूर एक्टर किच्चा सुदीप(Kiccha Sudeep) के एक इवेंट में “हिन्दी राष्ट्रभाषा नहीं है” के जवाब में किया था. उसके बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं.
ये भी पढ़ें: नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी: ‘तुम पर ज़्यादा लाइट्स लगेंगी’, जब ये कहकर TV Show में नहीं दिया गया रोल
1. राम गोपाल वर्मा(Ram Gopal Varma)
फ़ेमस फ़िल्म मेकर रामगोपाल वर्मा ने लिखा- ‘ज़मीनी सच्चाई Kiccha Sudeep सर ये है कि साउथ के स्टार्स से बॉलीवुड एक्टर्स जलते हैं, क्योंकि कन्नड़ डबिंग फ़िल्म KGF-2 ने 50 करोड़ से शुरुआत की.’ उन्होंने सुदीप की इस बात का भी समर्थन किया हिंदी राष्ट्रभाषा नहीं है. RGV ने ये भी लिखा कि-’आप चाहते थे या नहीं, लेकिन मुझे खु़शी है कि आपने ये बयान दिया.’
The base undeniable ground truth @KicchaSudeep sir ,is that the north stars are insecure and jealous of the south stars because a Kannada dubbing film #KGF2 had a 50 crore opening day and we all are going to see the coming opening days of Hindi films
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 27, 2022
2. एच.डी. कुमारस्वामी(H.D. Kumaraswamy)
कर्नाटक के पूर्व सीएम कुमारस्वामी ने ट्वीट कर अजय देवगन को फटकार लगाई. उन्होंने लिखा- ‘एक्टर किच्चा सुदीप ने जो कहा वो सही है और उनके इस कथन में कोई ग़लती नहीं है. एक्टर अजय देवगन न सिर्फ़ स्वभाव से हाइपर हैं बल्कि अपने अजीबो ग़रीब व्यवहार को भी दिखाते रहते हैं. उन्होंने इस विवाद पर कई ट्वीट किए हैं.’
Actor @KicchaSudeep saying that Hindi is not a National Language is correct. There is nothing to find fault in his statement. Actor @ajaydevgn is not only hyper in nature but also shows his ludicrous behaviour. 1/7
— H D Kumaraswamy (@hd_kumaraswamy) April 28, 2022
3. सिद्धारमैया(Siddarmaiah)
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने राष्ट्रभाषा की इस बहस पर अपने विचार साझा किए. उन्होंने लिखा- ‘हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा कभी नहीं थी और न कभी होगी. प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है कि वो हमारे देश की भाषाई विविधता का सम्मान करें. हर भाषा का अपना समृद्ध इतिहास होता है, जिस पर लोगों को गर्व होता है. मुझे कन्नड़ होने पर गर्व है.’
Hindi was never & will never be our National Language.
— Siddaramaiah (@siddaramaiah) April 27, 2022
It is the duty of every Indian to respect linguistic diversity of our Country.
Each language has its own rich history for its people to be proud of.
I am proud to be a Kannadiga!! https://t.co/SmT2gsfkgO
4. बसवराज बोम्मई(Basavraj Bommai)
कर्नाटक के मौजूदा सीएम ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा-‘किच्चा सुदीप ने जो कहा वो सही था. एक क्षेत्रीय भाषा सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि भाषाई आधार पर एक राज्य बनता है, सभी को ये समझना चाहिए और सुदीप ने जो कहा है उसका सम्मान करें.’
Ajay Devgn
5. दिलीप मंडल(Dilip Mandal)
प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षक दिलीप मंडल ने भी ट्विटर अजय देवगन(Ajay Devgn) को आड़े हाथों लिया. उन्होंने लिखा-’मैं आपके स्कूल और कॉलेज के सोशल साइंस के तमाम टीचर्स को लानत भेजता हूं जिन्होंने आपको संविधान के अनुच्छेद 120, 210, 343 से 351 नहीं पढ़ाए. बहरहाल हिंदी भारत की राष्ट्रभाषा नहीं है. भारत में राष्ट्रीय भाषा का कोई प्रावधान नहीं है. वैसे आपकी सिंघम तमिल फ़िल्म Singham का रिमेक है.’
मैं आपके स्कूल और कॉलेज के सोशल साइंस के तमाम टीचर्स को लानत भेजता हूँ जिन्होंने आपको संविधान के अनुच्छेद 120, 210, 343 से 351 नहीं पढ़ाए। बहरहाल हिंदी भारत की राष्ट्रीय भाषा नहीं है। भारत में राष्ट्रीय भाषा का कोई प्रावधान नहीं है। वैसे आपकी सिंघम तमिल फ़िल्म Singam का रिमेक है। pic.twitter.com/GR0gQj4mUq
— Dilip Mandal (@Profdilipmandal) April 28, 2022
6. संदेश मैसूर(Sandesh Mysore)
कंटेंट रेगुलेटर संदेश ने भी ट्विटर पर अजय देवगन की क्लास लगाई. उन्होंने लिखा-जन गण मन हिंदी में नहीं बंगाली भाषा में है. अजय देवगन फ़िल्में हिंदी में डब मार्केट की वजह से होते हैं न कि इसलिए कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है. किच्चा सुदीप जी आवाज़ उठाने के लिए धन्यवाद. ये बहुत ज़रूरी था.
Jan Gan Man is in Bengali not in Hindi @ajaydevgn and movies are getting dubbed in Hindi because of the market not considering it as a national language. 🙏🏻😃 @KicchaSudeep more power to you sir, thanks for raising the voice. Much needed 🙏🏻 #HindiIsNotNationalLanguage https://t.co/JemDbNUI2b
— Sandesh Mysore (@SandeshMysore7) April 27, 2022
7. दिव्या स्पंदना(Divya Spandana)
एक्टर और पूर्व लोकसभा सदस्य स्पंदना ने लिखा- ‘नहीं हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा नहीं है अजय देवगन. आपकी अज्ञानता चौंकाती है. कला में भाषा बाधा नहीं बनती इसलिए KGF Pushpa और RRR जैसी फ़िल्मों ने हिंदी क्षेत्र अच्छी कमाई की. कृपया हमारी फ़िल्मों का उतना ही आनंद लें जितना हम आपकी फ़िल्मों का आनंद लेते हैं.’
No- Hindi is not our national language. @ajaydevgn Your ignorance is baffling. And it’s great that films like KGF Pushpa and RRR have done so well in the Hindi belt- art has no language barrier.
— Divya Spandana/Ramya (@divyaspandana) April 27, 2022
Please enjoy our films as much as we enjoy yours- #stopHindiImposition https://t.co/60F6AyFeW3
अब शायद अजय देवगन को अपने इस ट्वीट को करने का मलाल हो रहा होगा.