Reasons Behind Shah Rukh Khan Stunts: शाहरुख़ खान बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर्स में से एक हैं. जिनकी बॉडी का हर कोई दीवाना है. हालही में हमें पठान मूवी में उनका कमाल का एक्शन देखने को मिला. लेकिन 57 की आयु में SRK के लिए ये कर पाना इतना आसान नहीं है. इसलिए ये सब जानना चाहते हैं. आखिर शाहरुख़ खान ऐसा कैसे कर लेते हैं. सख़्त डाइट और प्रॉपर फ़िटनेस ट्रेनिंग के अलावा शाहरुख़ ने अपने फ़ैंस को ये भी बताया है कि वो फ़िल्मों में एक्शन फ़िल्मों में स्टंट के लिए कितना दर्द उठाना पड़ता है. हालही में हुए #AskSRK में उन्होंने इस चीज़ का खुलासा किया. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं, उनके स्टंट के पीछे का राज़- (Shah Rukh Khan Stunts Secrets)
ये भी पढ़ें: शाहरुख खान की 2 फ़िल्मों में नज़र आए थे उनके स्कूल के ये दोस्त, जानिए अब क्या कर रहे हैं वो
आइए बताते हैं एक्टर शाहरुख़ खान के स्टंट की कहानी (Shah Rukh Khan Revealed His Stunt Secrets)-
ये भी पढ़ें: जानिए 22 साल पहले जब शाहरुख़ ख़ान ने ‘मन्नत’ ख़रीदा था, तब इसकी क़ीमत कितनी थी
25 जून 1992 को शाहरुख़ खान ने फ़िल्म ‘दीवाना’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. बेशक़ ये फ़िल्म उनके सिनेमाई करियर की बेस्ट फ़िल्मों से एक मानी जाती है. 31 सालों में शाहरुख़ ने अपनी दमदार एक्टिंग से करोड़ों फ़ैंस का दिल जीता है. यही वजह है कि आज उन्हें सब इतना प्यार करते हैं.
शाहरुख़ खान इंस्टाग्राम से ज़्यादा ट्विटर पर ज़्यादा एक्टिव रहते हैं. जहां वो अपने फ़ैंस के साथ अक्सर बात चीत करते हैं. AskSRK के इस सेशन में शाहरुख़ एक से बढ़कर एक फ़नी रिप्लाई देते हैं. इसी बात चीत के सिलसिले में एक फैन ने पूछ ही डाला कि ‘57 की आयु में भी इतने सारे एक्शन स्टंट करने का राज़?’.
इसके जवाब में शाहरुख़ खान ने कहा, “बहुत दवाइयां खानी पड़ती हैं भाई!”. जिसके बाद फ़ैंस उनकी सलामती की कामना करने लग गए. देखिए-
वहीं अगर हम शाहरुख़ के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनकी फ़िल्म ‘पठान’ के बाद एक और एक्शन पैक्ड फ़िल्म रिलीज़ होने वाली है. जिसका नाम ‘जवान’ है. जिसकी रिलीज़ डेट 7 सितंबर है. इस फ़िल्म में शाहरुख़ खान का गंजा अवतार भी देखने को मिलेगा.
लो! शाहरुख़ खान भी एक्शन के लिए दवाइयों का सहारा लेते हैं.