लॉकडाउन में हम सभी अपने-अपने तरीके से वक़्त गुज़ार रहे हैं. कभी-कभी मन में ये जानने की उत्सुकता भी होती है कि घर में कैद हमारे चहेते टीवी सितारे क्या कर रहे होंगे? आखिर सारा दिन सीरियल के सेट पर बिज़ी रहने वाले ये स्टार्स घर पर कैसे समय गुज़ार रहे हैं, किस तरह से एक दिन-दिन काट रहे हैं? सभी की इस उत्सुकता को देखते हुए हमने आपके फ़ेवरेट स्टार्स की जानकारी इक्ठ्ठा कर ली है.
आइये देखते हैं कि स्टार्स किस से लॉकडाउन एंजॉय कर रहे हैं?
1. अनिता हस्सनंदनी
अभिनेत्री अनिता हस्सनंदनी लॉकडाउन में अपने पति रोहित के साथ जमकर मस्ती करके समय बिता रही हैं.
2. रश्मी देसाई
बिग बॉस 13 से बाहर आने के बाद रश्मी देसाई को लॉकडाउन के चलते फिर से घर पर कैद होना पड़ा. इस दौरान वो घर के काम करने के साथ गिटार सीखने में समय बिता रही हैं.
3. करणवीर बोहरा
घर पर रहकर करणवीर बोहरा ज़्यादातर वक़्त वर्कआउट करके बिता रहे हैं. इसके साथ ही अपनी जुड़वा बेटियों के साथ ख़ूब सारा क्वालिटी टाइम भी एंजॉय कर रहे हैं.
4. अर्जुन बिजलानी
टीवी पर अपनी बातों से सबको हंसाने वाले अर्जुन लॉकडाउन में अपना बेस्ट दे रहे हैं. वो कुकिंग के साथ-साथ बच्चों को भी बहुत सारा वक़्त दे रहे हैं.
5. सुरभी ज्योति
सुरभी ज्योति ने लॉकडाउन में सेल्फ़ केयर के साथ-साथ Gardening करके ख़ुद को व्यस्त रख रही हैं.
6. दिव्यांका त्रिपाठी
दिव्यांका अकसर ही अपने पति के साथ इंस्टाग्राम पर फ़ोटो पोस्ट करती रहती हैं. विवेक और दिव्यांका अपना समय कैसे बिता रहे हैं, ऐसे जी.
7. मृणाल जैन
मृणाल का लॉकडाउन ऐसे जा रहा है.
8. सिद्धार्थ शुक्ला
जो सिद्धार्थ बिग बॉस में चॉपिंग करने पर लड़ता था, वही सिद्धार्थ घर पर चॉपिंग कर रहे हैं. क्या ही दिन आ गये.
9. हिना ख़ान
लॉकडाउन में हिना ख़ान सिर्फ़ घर का ही काम नहीं कर रहीं, बल्कि मज़ेदार टिकटॉक वीडियोज़ भी बना रही हैं.
10. दीपिका
दीपिका और शोएब कुकिंग के साथ-साथ टिकटॉक वीडियोज़ भी बनाते हैं. दोनों को साथ रहने का ख़ूब सारा समय मिल गया है.
इस लिस्ट में आपका कौन सा फ़ेवरेट सितारा रह गया है, कमेंट में बता सकते हो.
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScooWhoop Hindi पर क्लिक करें.