When Elder Son Helped This Superstar In His Bad Times: कहते हैं बुरा वक़्त कब आ जाए किसी को पता नहीं. बॉलीवुड स्टार्स के साथ भी ऐसा होता रहता है. कई बार तो वो सातवें आसमान को छू रहे होते हैं, तो कई बार धड़ाम से ज़मीन पर गिरे दिखते हैं. 

happy new year movie shahrukh khan
X.com

मगर जो ख़ुद को संभालना जानते हैं वही दिलों पर राज करते हैं. ऐसे ही एक स्टार की बात हम आज करेंगे. कई हिट्स देने के बाद इनकी कुछ फ़िल्में नहीं चलीं. एक ऐसा दौर आया जब इन मूवी बॉक्स ऑफ़िस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं करतीं थीं. 

ये भी पढ़ें: 90’s में स्टाइल आइकन बन गए थे SRK, इन 15 तस्वीरों में देखिए उनकी चॉकलेट बॉय वाली इमेज

हिट के लिए तरस गया था सुपरस्टार

Aryan Khan Helped Shahrukh Khan
twitter

तब वो एक अदद मूवी के लिए तरस गए थे. इस बुरे दौर में उनका साथ दिया उनके बड़े बेटे ने. पिता के साथ मिलकर उन्होंने एक मूवी में काम किया. पिता-पुत्र की जोड़ी लोगों को इतनी पसंद आई कि उस मूवी ने ताबड़तोड़ कमाई की.

ये भी पढ़ें: क़िस्सा: जब सलमान का रिश्ता लेकर एक लड़की के घर पहुंच गए थे शाहरुख़, ऐसा हुआ था हाल

फ़िल्म ने कमाए 1300 करोड़ रुपये

the lion king
YouTube

मूवी का बजट था 26 करोड़ रुपये और उसने कमाई की थी पूरे 1300 करोड़ रुपये की. हम बात कर रहे हैं फ़िल्म ‘द लॉयन किंग’ (The Lion King) की. 2019 में रिलीज़ हुई फ़िल्म में शाहरुख़ ख़ान (Shahrukh Khan) और उनके बेटे आर्यन ने अपनी आवाज़ दी थी.

लोगों को पसंद आई पिता-पुत्र की जोड़ी

the lion king hindi
Koimoi

‘द लॉयन किंग’ के हिंदी वर्जन में मुफासा की आवाज़ बने शाहरुख़ और आर्यन ख़ान (Aryan Khan) ने सिंबा की. दोनों की ही आवाज़ लोगों पसंद आई और इस मूवी कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. ये वो समय था जब शाहरुख़ की दो बैक टू बैक फ़िल्में फ़्लॉप हो गई थीं. ये थीं जब ‘हैरी मेट सेजल’ और ‘ज़ीरो’. इनको दर्शकों ने नकार दिया था.

aryan khan
Times 

इसलिए शाहरुख़ बड़े परेशान थे, तब उन्होंने बड़े बेटे के साथ मिलकर इस मूवी की डबिंग का काम लिया था. बाप-बेटे की जोड़ी हिट रही और मूवी ने करोड़ों की कमाई की. इस मूवी दूसरे भारतीय कलाकारों ने भी अपनी आवाज़ दी थी. इनमें श्रेयस तलपड़े (टिमोन), असरानी (जाजू), संजय मिश्रा (पुंबा) और आशीष विद्यार्थी (स्कार) जैसे स्टार्स के नाम शामिल हैं.