कुछ समय पहले ही विधु विनोद चोपड़ा फ़िल्म्स के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया. ये वीडियो जैकी श्रॉफ़ और अनिल कपूर की फ़िल्म ‘परिंदा’ का था. वीडियो में इस फ़िल्म का एक आइकॉनिक सीन था, जिसमें जैकी श्रॉफ़, अनिल कपूर को ज़ोरदार थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं.
@AnilKapoor has always been a perfectionist when it comes to his shots. Here is @bindasbhidu sharing how it took 17 ‘hard’ takes to get the final cut for one of #Parinda‘s scenes. #30YearsOfParinda@MadhuriDixit pic.twitter.com/yWpratNupx
— Vidhu Vinod Chopra Films (@VVCFilms) October 31, 2019
आइकॉनिक सीन इसलिये क्योंकि इसे परफ़ेक्शन के साथ शूट करने के लिये अनिल कपूर ने एक-दो नहीं, बल्कि जैकी श्रॉफ़ से 17 थप्पड़ खाये थे. 1989 में आई इस फ़िल्म में अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ़ सगे भाईयों का किरदार निभा रहे थे. अनिल कपूर ने परिंदा फ़िल्म में जैकी श्रॉफ़ के छोटे भाई का रोल अदा किया था. शूटिंग के दौरान दोनों अभिनेताओं को एक सीन शूट करना था, जिसमें किशन बने जैकी को अपने छोटे भाई करन यानि अनिल कपूर को थप्पड़ मारना था.

फ़िल्म का दिलचस्प सीन पहले ही शॉट में फ़ाइनल हो गया था, पर अनिल कपूर अपनी परफ़ॉर्मेंस से ख़ुश नहीं थे. इसलिये उन्होंने जैकी श्रॉफ़ को दोबारा थप्पड़ मारने को कहा, पर दोबार-तीबारा में भी अनिल अपने चेहरे के एक्सप्रेशन से ख़ुश नहीं हो पा रहे थे. इसलिये ऐसा-ऐसा करते सीन के दौरान अनिल कपूर ने जैकी श्रॉफ़ से लगातार 17 थप्पड़ खाये, तब जाकर वो अपनी परफ़ॉर्मेंस से ख़ुश हो पाये.
इस वीडियो पर री-ट्वीट करते हुए अनिल कपूर ने लिखा है कि ‘थप्पड़ की गूंज अभी तक गूंज रही है मेरे दोस्त’.
Thappad ki goonj @bindasbhidu abhi tak goonj rahi hain mere dost 😫 https://t.co/i5dkuuHeLS
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) October 31, 2019
जिसके जवाब में जैकी श्रॉफ़ लिखते हैं, ‘मेरे छोटे भाई करन के लिए 17 में से 1-1 थप्पड़ प्यार से भरा हुआ था. दुश्मन होता तो पहली बार में ही थोबड़ा फूट जाता.’
Each of those 17 slaps were loaded with love for my younger brother Karan. Dushman hota toh pehle baar mein hi thobda phoot jata.
— Jackie Shroff (@bindasbhidu) October 31, 2019
Loads of love @AnilKapoor and the entire team of #Parinda @VVCFilms https://t.co/IqKNLjEWme
सच में कमाल ही हो गया. यहां एक थप्पड़ खा लो, तो माथा खिसक जाता है. फिर अनिल कपूर ने तो 17 थप्पड़ खाये हैं, आम बात नहीं है.

अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ़ कई फ़िल्मों में साथ काम कर चुके हैं और उनकी ये फ़िल्म 30 नवंबर को अपने 30 साल पूरे करेगी.
आपको सीन कैसा लगा? कमेंट में बताइयेगा.
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.