Jadugar OP Sharma: गर्मियों की छुट्टियां हो या फिर दशहरे-दिवाली की, बचपन में हम जैसे बहुत से बच्चों ने एक जीप का पीछा किया होगा. इस जीप पर एक पोस्टर लगा होता था बड़ा सा, जिस पर लिखा रहता था- ‘जादूगर ओ.पी. शर्मा आपके शहर में’.

जब भी इस जादूगर का शो देश के किसी शहर में होता तो इसी तरह जीप से प्रचार किया जाता. गलियों में इनके पोस्टर लगाए जाते. ओ.पी. शर्मा मशहूर जादूगर थे जिन्हें दुनिया ‘शहंशाह-ए-जादू’ के नाम से भी जानती थी. इनके मैजिक ट्रिक्स और शो देखने के लिए लोगों की कतारें लगती थीं.  

jadugar op sharma
englishtribuneimages

इन्हीं से जुड़ा एक क़िस्सा हम आपको बताने जा रहे हैं जब इनका कारनामा देखने के लिए लोग ब्लैक में टिकट ख़रीदने लगे थे. 

ये भी पढ़ें: किसी जादूगर से कम नही हैं ये 14 डिज़ाइनर्स, सुपर क्रिएटिव हैं इनके डिज़ाइन्स

पहले जानते हैं जादूगर ओ.पी. शर्मा की शुरुआत कैसे हुई

jadugar op sharma poster
staticflickr

ओ.पी. शर्मा बलिया के रहने वाले थे और कानपुर में आकर बसे. जादू की दुनिया से उन्हें बहुत प्यार था तो कुछ दिनों तक एक फ़ैक्ट्री में काम करने के बाद जादू दिखाने और सीखने लगे. इन्होंने यहां अपने काम के जैसे ही अनोखा घर भी बनवाया था, जिसका नाम था भूत बंगला. कानपुर का ये मशहूर टूरिस्ट प्लेस बन गया था. इसे देखने और इसके साथ तस्वीरें खिंचवाने वाले लोगों की भीड़ यहां अक्सर लगी रहती.

ये भी पढ़ें: क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर के मिरर मैजिक के क़ायल हुए फैंस, कैप्टन ‘जादूगर’ की जमकर कर रहे तारीफ़

कई ट्रक में चलता था इनका काफ़िला

jadugar op sharma
lallantop

ओ.पी. शर्मा का इंद्रजाल शो बड़ा हिट था, जिस किसी भी शहर में जाते तो वहां इस शो को ज़रूर दिखाते. इनकी टीम में 100 से अधिक लोग थे. बताया जाता है जब भी इनका काफ़िला निकलता तो कई ट्रक सामान लदकर जाता. मेकअप आर्टिस्ट से लेकर स्टंटमैन तक सभी इसी का हिस्सा थे. इन्होंने अपना पहला कमर्शियल शो मुबई में किया था. जादूगर ओ.पी. शर्मा ने देश-विदेश में मिलाकर लगभग 34000 शो किए थे. 2001 में इनको Indian Magic Media Circle ने ‘शहंशाह-ए-जादू अवार्ड’ से नवाजा था.

ब्लैक में बिकी थीं इनके इस शो की टिकटें

jadugar op sharma
sanjeevnitoday

आम लोग ही नहीं सेलेब्स भी इनके फ़ैन थे और इनके साथ फ़ोटो क्लिक करवाने से ख़ुद को रोक नहीं पाते थे. इनसे जुड़ा एक यादगार क़िस्सा है. ये क़िस्सा है आगरा का, जहां इनका शो चल रहा था. इन्होंने शो में अपने मायाजाल से लुप्त हो चुके डायनासोर को प्रकट कर सबको हैरान कर दिया था. इनका ये कारनामा रातों-रात फ़ेमस हो गया. अगल दिन से इनके शो के लिए ब्लैक में टिकट बिकने लगे. इस शो को देखने के लिए लोग मुंह मांगी क़ीमत देने को तैयार थे. 

राजनीति में भी आज़माया था हाथ

jadugar op sharma
blogspot

दूसरे लोग भले ही जादू को आंखों का धोखा बतलाते हों, लेकिन ये हमेशा विज्ञान का चमत्कार बताते थे. इसी कारण वो दूसरों के बीच काफ़ी लोकप्रिय थे. अपनी लोकप्रियता के चलते ओ.पी. शर्मा ने राजनीति में भी हाथ आज़माया. 2002 में वो समाजवादी पार्टी (SP) के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके थे मगर जीत न सके. जादू की दुनिया के इस बादशाह ने 15 अक्टूबर 2022 की रात को कानपुर के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. वो कुछ समय से बीमार चल रहे थे. 

jadugar op sharma
tribuneindia

भले ही जादूगर ओ.पी. शर्मा हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके जादू की यादें सदा हमारे साथ रहेंगी.