वेटरन एक्टर महमूद अली (Mehmood Ali) हिंदी सिनेमा के सबसे सफ़ल हास्य अभिनेता थे. उन्होंने ‘पड़ोसन’, ‘दिल तेरा दीवाना’, ‘लव इन टोक्यो’, ‘मैं सुंदर हूं’, ‘बॉम्बे टू गोवा’, ‘नौकर’, ‘गुमनाम’ जैसी कई फ़िल्मों के ज़रिये हमारा भरपूर मनोरंजन किया था. उन्होंने अपने जीवन में काफ़ी संघर्ष किया था. फ़िल्म अभिनेता बनने से पहले उन्होंने अंडे बेचने और गाड़ी चलाने का भी काम किया था.

Mehmood Ali
cinestaan

महमूद साहब ने फ़िल्म ‘किस्मत’ से बतौर बाल कलाकार अपने करियर की शुरुआत की थी. फ़िल्मों में काम करना उन्हें ख़ूब भाया और अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर बॉलीवुड के बेस्ट एक्टर बन गए. एक दौर ऐसा भी आया जब वो फ़िल्म के लीड हीरो से भी ज़्यादा फ़ीस लेते थे.

ये भी पढ़ें: क़िस्सा: क्यों अजय देवगन Honeymoon बीच में छोड़कर आए थे घर, काजोल ने 23 साल बाद किया ख़ुलासा

Mehmood
gumlet

फ़िल्मों में भले ही महमूद जी ने बहुत नाम कमाया हो, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ़ बहुत सी समस्याओं से गुज़री. इसमें उनकी फ़ेल्ड मैरिज से लेकर दवाइयों पर उनकी निर्भरता शामिल है. इसके अलावा प्रोफ़ेशनल लाइफ़ में भी उनका नाम आए दिन किसी न किसी एक्ट्रेस से जुड़ता था. इससे भी वो परेशान थे. 

ये भी पढ़ें: क़िस्सा: राजू श्रीवास्तव का पहला कॉमेडी कैसेट जो बगैर YouTube-Facebook के Viral हुआ था

शादीशुदा होने के बाद भी था अफ़ेयर

Mehmood Ali
news18

इस बारे में महमूद जी एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा- ‘पता नहीं क्यों मुझे डॉक्टर ने Calmpose(एक दवा) खाने को कहा. मैं एक बात जानता था ग़लत बात ग़लत ही होती है, जैसे आप शादीशुदा हैं और इसके बावजूद आपका अफ़ेयर है. सिर्फ़ एक नहीं 7-8 लड़कियों के साथ. इसलिए मैं पगला सा गया और मुझे पता नहीं था कहां जाना है. प्यार मेरे लिए भेलपुरी सा हो गया था.’ 

 गोलियों के दम पर किया काम

Mehmood
couponraja

उन्होंने आगे कहा- मैंने बचपन में ही अपनी मां को खो दिया था. मुझे अच्छी नींद नहीं आती थी, तो डॉक्टर ने Calmpose खाने को कहा. मैं दिन में 100-100 गोलियां खाने लगा. उन्हीं के दम पर मैं काम करता था. लेकिन एक दिन मैंने देखा मेरा वज़न बढ़ रहा है तो मैंने सोचा मुझे ये गोलियां खाना छोड़ना चाहिए.’ 

Mehmood Actor
digihunt

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महमूद का अपने समय में कई एक्ट्रेस के साथ नाम जुड़ा. इनमें से एक नाम अरुणा ईरानी का भी था. मगर दोनों ने हमेशा इससे इंकार किया और बेस्ट फ़्रेंड होने की बात कही. 

Mehmood
wikimedia

बाद में जब महमूद की बायोग्राफ़ी आई तो इसमें ख़ुद उन्होंने बताया था कि महिलाएं उनकी कमजोरी रही हैं, लेकिन किसी महिला को उन्होंने बिस्तर पर आने के लिए दबाव नहीं डाला, उन्होंने जो किया खुलेआम किया.