Shah Rukh Khan Was Jailed For Threatening Journalist: शाहरुख़ ख़ान काम मुंबई में करते हैं और कई सालों से रहते भी मायानगरी में ही हैं. मगर पहले वो दिल्ली में रहते थे. ऐसे में उनके तेवर भी दिल्ली वाले ही हैं. वो ख़ुद भी इस बात को मानते हैं कि मुश्किल स्थितियों में उनका दिल्ली वाला लौंडा जाग ही जाता है. हालांकि, इससे उन्हें नुक़सान ही उठाना पड़ता है. एक बार तो उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ी थी, जब उन्होंने एक पत्रकार को धमका दिया था.

siasat

ये भी पढ़ें: क़िस्सा: जब फ़ौजी सीरियल के डायरेक्टर शाहरुख़ ख़ान के पीछे पत्थर लेकर दौड़ पड़े थे

एक इंटरव्यू के दौरान किंग ख़ान ने ये क़िस्सा शेयर किया था. उन्होंने बताया था कि एक पत्रकार ने उनके और को-स्टार के बीच अफ़ेयर की अफ़वाह छाप दी थी. ये बात साल 1993 की है, तब उनकी शादी को दो साल हो गए थे. 

शाहरुख़ ने कहा कि उनकी पत्नी गौरी को लगा कि कहीं उन्होंने एक फ़िल्म स्टार से शादी कर के ग़लती तो नहीं कर दी. वो फ़ीमेल को-स्टार्स को लेकर परेशान हो गई. ऐसे में शाहरुख़ ने उस पत्रकार को फ़ोन कर दिया. उस पत्रकार ने कहा कि ये बस एक जोक था. इस पर शाहरुख़ ने उसे अपशब्द कह दिए. इतना ही नहीं, शाहरुख़ तलवार लेकर उसके घर भी पहुंच गए.

informalnewz

Shah Rukh Khan Was Jailed For Threatening Journalist

शाहरुख़ ने कहा कि ‘मेरे ससुर ने मुझे तलवार दी थी, जैसे वे पंजाबी शादियों में करते हैं. मेरे ससुर सेना के अधिकारी हैं और उन्होंने कहा था कि बेटा तुम्हें मेरी बेटी की रक्षा करनी है. मुझे लगा कि ये एक अच्छा हथियार है, जिसे भारतीय सेना ने मंज़ूरी दी है. मैं उस तलवार के साथ जर्नलिस्ट के घर पहुंच गया. मैंने बहुत बुरा व्यवहार किया. मुझे जेल हो गई.’

दरअसल, जब वो घर गए, तो उन्हें वहां एक युवक मिला और उन्होंने उस पर अटैक कर दिया. उसके बाद वो ‘कभी हां कभी ना’ के सेट पर लौट आए. तभी सेट पर पुलिसवाले आए और उन्होंने काफी प्यार से मुझे कहा कि- ‘हमें आपसे कुछ सवाल पूछने है. मुझे थाने ले जाया गया, जिसकी हालत बहुत ज्यादा ख़राब थी.’

twimg

शाहरुख़ जब पुलिस स्टेशन पहुंचे तो काफ़ी इतरा रहे थे. वो कुर्सी पर बैठने वाले थे, तो पुलिस वाला भड़क गया. उसने कहा, ‘बैठो नहीं! खड़े रहो वहां पे.’ हालांकि, शाम तक फिर मुझे बेल मिल गई थी.

Shah Rukh Khan Was Jailed For Threatening Journalist

दिलचस्प ये भी था कि किंग ख़ान को जब एक फ़ोन करने का मौक़ा मिला तो उन्होंने मदद मांगने के बजाय उसी शख़्स को फ़ोन मिलाया और कहा, ‘साले अब तो जेल भी चला गया हूं. अब तो निकल कर आउंगा और तेरे को काट कर जाउंगा.’

ख़ैर, बाद में शाहरुख़ ने ऐसा कुछ नहीं किया. नाना पाटेकर ने उनकी ज़मानत दी थी.