अगर आपसे कहा जाए कि वो एक सिंगर कौन सा है जो इंडस्ट्री में मौजूद सभी सिंगर्स पर भारी पड़ता है, तो सबका एक ही जवाब होगा. किशोर कुमार. इनकी मदहोश और सुरीली आवाज़ के जादू के चलते ही इंडस्ट्री के कई सितारों को लोगों का चहेता स्टार बना दिया. इनमें राजेश खन्ना, देवानंद, धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन जैसे स्टार्स का नाम शामिल है.
किशोर कुमार एक ऐसे गायक थे जिन्होंने कभी संगीत की कोई शिक्षा हासिल नहीं की. मगर फिर भी इंडस्ट्री के बेस्ट सिंगर्स में उनका नाम सबसे ऊपर आता है. मगर अपनी सुरीली आवाज़ से सबका दिल जीतने वाले किशोर कुमार की आवाज़ बचपन में इतनी सुरीली नहीं थी. एक हादसे ने उनकी आवाज़ को बदल कर रख दिया था. आइए जानते हैं कि उस क़िस्से के बारे में.
किशोर कुमार जब 5 साल के थे तभी से ही उन्होंने तय कर लिया था कि वो सिंगर बनेंगे. इसलिए घर में हो या फिर स्कूल में हमेशा कुछ न कुछ गुनगुनाना शुरू कर देते थे. लेकिन उनकी आवाज़ बिलकुल फंटे बांस के जैसी करकश और शोर मचाने वाली थी.
ऐसा हम नहीं उनके बड़े भाई अशोक कुमार कहते थे. उनका कहना था कि बचपन में किशोर कुमार जब भी गाना गाते थे तब सभी परिवार वाले उन पर हंसते और उन्हें चिढ़ाने के लिए कान बंद कर लिया करते. ऐसा कई बार हुआ. सभी लोग उनसे कहते थे कि किशोर तेरी आवाज़ फटे बांस जैसी है, इसलिए गाना न गाया कर.
मगर जब वो 10 साल के हुए तब उनकी आवाज़ एक हादसे के चलते चमत्कारिक रूप से बदल गई. किशोर कुमार बचपन में अपनी मां के आस-पास ही मंडराते रहते थे. ऐसे ही एक दिन उनकी मां सब्ज़ियां काट कर रसोई में चली गईं. अब न जाने कैसे किशोर कुमार का पैर सब्ज़ी काटने वाले उस हसिया(चाकू) पर पड़ गया.
इससे उनके पैर की एक उंगली कट गई. पैर में गहरा ज़ख्म हो गया. इसका इलाज लगभग एक महीने तक चला. इलाज के दौरान वो कई बार दर्द के मारे कराहते रहते और जोर-जोर से रोते रहते थे. मगर इस घटना के बाद उनका गला साफ़ हो गया और किशोर कुमार की आवाज़ जादूई रूप से सुरीली हो गई.
शायद इसीलिए किसी ने कहा है कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है. अगर किशोर कुमार के साथ बचपन में ये हादसा नहीं हुआ होता तो शायद दुनिया इतने अच्छे सिंगर से हमेशा के लिए महरूम रह जाती.