Reply Given By SRK When He Was Called Shekhar Radha Krishna: शाहरुख़ खान अपनी सादगी और इंटेलिजेंस की वजह से बहुत ही ज़्यादा प्रसिद्ध हैं. एक्टिंग ही नहीं उनकी कॉमिक टाइमिंग और कब कौनसी जगह पर समझदारी वाला जवाब देना है, वो सब जानते हैं. ऐसे ही किसी इंटरव्यू में एक बार किसी पत्रकार ने उनसे पूछ लिया कि शाहरुख़ खान की जगह अगर उनका नाम शेखर राधा कृष्ण होता, तो उनकी ज़िंदगी कितनी बदल जाती. जिसका शाहरुख़ खान ने बहुत ही बेहतरीन जवाब दिया. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं आपको उनका जवाब-

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान की 2 फ़िल्मों में नज़र आए थे उनके स्कूल के ये दोस्त, जानिए अब क्या कर रहे हैं वो

आइए बताते हैं शाहरुख़ खान को जब शेखर राधा कृष्णा कहा गया तो उन्होंने क्या जवाब दिया-

शाहरुख़ खान अपने फ़ैंस के साथ Question/Answer का सेशन करते रहते हैं. लेकिन उनका एक बहुत पुराना इंटरव्यू फिर से वायरल हुआ, जहां उनसे एक रिपोर्टर ने एक बहुत ही अजीब सा सवाल पूछा-

“आप एक अच्छे मुसलमान हैं. लेकिन मान लीजिए कि आप शेखर कृष्ण होते, एस.के शेखर कृष्ण” उनकी बात काटते हुए, शाहरुख़ खान ने मुस्कुराते हुए कहा, “शेखर राधा कृष्ण” यानी SRK.”

https://www.instagram.com/reel/CgRADNFlrhW/?utm_source=ig_embed&ig_rid=792910c6-dd9e-4ca4-a80c-2c8c45b5c9e0

अपनी बात जारी रखते हुए रिपोर्टर ने कहा, “आप इसे कैसे समझेंगे, लोगों के प्यार के संदर्भ को, कुछ लोग आपसे नफरत करेंगे. आप इसे कैसे समझेंगे?”

जिसके जवाब में शाहरुख़ खान ने एक बहुत ही ख़ूबसूरत जवाब दिया. उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि कोई फर्क होगा. मुझे इस अद्भुत देश में मेरे पेशे के माध्यम से, या किसी अन्य तरीके से, मेरे धर्म के बारे में कभी जागरूक नहीं किया गया. मैं भी जब ये सुनता हूं तो मुझे बहुत अजीब लगता है. मुझे लगता है कि कलाकारों में विभाजनों से परे जाने की प्रवृत्ति होती है.

मुझे लगता है कि कला और कलाकारों में ये प्रवृत्ति होती है, क्योंकि आप वास्तव में इस बात पर विचार नहीं करते हैं कि कौन किस समुदाय से है, किस संप्रदाय से है, बस इतना फ़र्क पड़ता है कि वो हमें पसंद करते हैं या नहीं. आप मुझे चाहे जिस भी नाम से बुलाएं, मैं ख़ुश हूं.”

उनके इस उत्तर ने दिल खुश कर दिया.

ये भी पढ़ें: जानिए कौन है ये शख़्स जिसे लोग शाहरुख़ ख़ान की कार्बन कॉपी बोल रहे हैं, अंतर कर पाना है मुश्किल