Sunny Deol Played Pakistani Army Man In This Movie: बॉलीवुड स्टार सनी देओल की फ़िल्में लोग उनके देशभक्ति वाले अवतार के लिए देखते हैं. फ़िल्मों में उनका देश के लिए मर मिटना लोगों को काफ़ी पसंद आता है. 

sunny deol
Cinestaan

पहली बार फ़िल्म ‘बॉर्डर’ (Border) में सनी देओल ने देश के लिए जान न्योछावर करने को तैयार सैनिक का रोल कर सबका दिल जीत लिया था. फिर उसके बाद सनी देओल को ऐसे किरदारों से ऐसा लगाव हुआ कि कई फ़िल्मों में इस तरह के रोल करते दिखे. 

sunny deol kaafila movie
YouTube

वो ‘गदर: एक प्रेम कथा’, ‘इंडियन’, ‘मां तुझे सलाम’, ‘द हीरो: लव स्टोरी ऑफ़ ए स्पाई’ जैसी कई देशभक्ति मूवीज़ में काम कर भारतीय दर्शकों के दिल में जगह बना चुके हैं. मगर क्या आप जानते हैं, सनी देओल जो देशभक्ति फ़िल्में करने के लिए जाने जाते हैं, वो एक बार ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ भी कह चुके हैं. 

सनी देओल बने पाकिस्तान आर्मी ऑफ़िसर 

kaafila movie sunny deol
Hamara Photos

जी हां, आपने सही पढ़ा है. वो एक फ़िल्म में ऐसा कर चुके हैं. इस फ़िल्म में सनी देओल (Sunny Deol) ने लीक से हटकर एक पाकिस्तानी आर्मी ऑफ़िसर का रोल प्ले किया था. इस मूवी में वो एक पाक सैन्य अधिकारी के रूप में ‘पाकिस्तान पाइंदाबाद’ (पाकिस्तान ज़िंदाबाद) कहते दिखे थे. क्या आपने सनी देओल की इस मूवी का नाम जानते हैं?

बॉक्स ऑफ़िस पर हुआ ऐसा हाल

kaafila movie
IMDb

टेंशन मत लीजिए बहुत कम ही लोग इस फ़िल्म के बारे में जानते हैं. ये फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर नहीं टिकी थी, फ़िल्म को क्रिटिक्स ने भी नकार दिया था. ख़ुद सनी देओल भी इस मूवी को याद नहीं करना चाहते होंगे. इस मूवी का नाम है ‘काफिला’ (Kaafila). इसे अमितोज मान ने डायरेक्ट किया था. फ़िल्म अवैध प्रवासियों पर आधारित थी.

kaafila movie
Amazon

इसमें सनी देओल अवैध रूप से विदेश जाने की कोशिश में लगे भारतीय लोगों की मदद करते दिखते हैं. फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस डिजास्टर साबित हुई थी. इसलिए ये फ़िल्म कब और कब गई किसी को पता नहीं चला. क्या आपको ये फ़िल्म याद है?