When TV Hanuman Saved Laxman In Real Life : रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की ‘रामायण’ (Ramayana) को टीवी के आइकॉनिक शोज़ में से एक कहा जाता है. इसने टीवी जगत में एक इतिहास बना दिया था. यहां तक कोरोना काल में जब इस शो का दूरदर्शन पर पुनः प्रसारण किया गया, तब भी इस शो को वही सफ़लता मिली जो 1987 में देखने को मिली थी. इस धारावाहिक के श्रीराम, लक्ष्मण और माता जानकी जैसे मुख्य किरदार निभाने वाले मुख्य अभिनेताओं के बारे में सभी जानते हैं. एक समय तो ऐसा था कि लोग उन्हें असल भगवान मानकर उनकी पूजा करते थे.
ये भी पढ़ें: रामानंद सागर की रामायण के 15 डायलॉग्स वो संजीवनी हैं, जो ‘आदिपुरुष’ के ज़हर को कम करेंगे
हालांकि, क्या आप जानते हैं कि जिस तरह रामायण में एक समय पर श्री लक्ष्मण के बेहोश होने पर हनुमान ने बचाया था. उसी तरह असल ज़िन्दगी में भी पर्दे के हनुमान ने लक्ष्मण को बचाया था. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
टीवी के लक्ष्मण सुनील लाहिरी ने दारा सिंह के एक क़िस्सा शेयर किया था. सुनील लाहिरी ने बताया था कि वो दोनों पहली बार देश के बाहर गए थे.
तब उस समय केन्या में सुनील और दारा दोनों शॉपिंग करने गए. शॉपिंग से लौटते वक़्त एक चोर ने सुनील के हाथ से बैग छीन लिया था. दारा सिंह को जैसे ही ज्ञात हुआ कि वो सुनील का बैग है. वो तुरंत उसके पीछे भागे. इसके साथ ही दारा सिंह ने चोर को पकड़कर जमीन पर पटक दिया.
इस तरह पर्दे के हनुमान ने लक्ष्मण की असल ज़िन्दगी में भी जान बचाई. आपको बता दें कि दारा सिंह (Dara Singh) अपनी एक्टिंग के साथ ही पहलवानी के लिए भी मशहूर थे. वो कॉमनवेल्थ गेम्स के चैम्पियन भी रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें: वो टीवी एक्टर्स, जो रामानंद सागर की रामायण और बीआर चोपड़ा की महाभारत दोनों में नज़र आए थे