Where are Mr India Kids Now : 1987 में आई अनिल कपूर (Anil Kapoor) और श्रीदेवी (Sridevi) स्टारर ‘मिस्टर इंडिया’ (Mr India) सिर्फ़ एक फ़िल्म नहीं, बल्कि हमारे बचपन की एक ख़ूबसूरत याद है. ये फ़िल्म हमारे दिल के एक टुकड़े में बसी हुई है, जिसे समय भी नहीं मिटा सकता है. इस फ़िल्म की कहानी सलीम-जावेद की जोड़ी ने लिखी थी और इसे बिना VFX के शूट किया गया था. महज़ 3 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ रुपए कमाए थे.

hindustan times

इस फ़िल्म के कैरेक्टर्स मोगैंबो, डागा, तेजा, कैलेंडर, मिस्टर गायतोंडे, रूपचंद, माणिकलाल आज भी लोगों के ज़ेहन में एक दम ताज़ा हैं. इसके अलावा इस मूवी में कई बाल कलाकार भी नज़र आए थे. चलिए आपको बता देते हैं ये सारे बाल कलाकार 36 साल बाद कहां हैं और क्या कर रहे हैं.

1- आफ़ताब शिवदासानी

आफ़ताब शिवदासानी (Aftab Shivdasani) को कौन नहीं जानता? उन्होंने इस मूवी में अनाथ बच्चे में से एक का किरदार निभाया था. शुरुआत में उन्होंने ‘शहंशाह’, ‘चालबाज़’ जैसी कई मूवी में बाल कलाकार के रूप में काम किया. इसके अलावा बतौर हीरो भी कई हिंदी मूवीज़ में नज़र आ चुके हैं.

toi

ये भी पढ़ें: क़िस्सा: फ़िल्म Mr. India के एक सीन का, जब श्रीदेवी के कारण कॉकरोच को पिलानी पड़ी थी Old Monk

2- अहमद ख़ान

अहमद ख़ान (Ahmed Khan) भी इस फ़िल्म में अनाथ बच्चे के रूप में नज़र आए थे. वो आज बॉलीवुड के फ़ेमस एक्टर, डायरेक्टर, प्रोडयूसर, कोरियोग्राफ़र और लेखक के तौर पर अपनी पहचान बना चुके हैं. उन्होंने ‘बागी 3′, ‘बाग़ी 2’, ‘लकीर‘ जैसी फ़िल्मों का भी निर्देशन किया है.

abplive

3- मास्टर समीर

अनिल कपूर का ग़ायब होने वाला सीक्रेट सिर्फ़ एक ही शख्स को पता था, वो था ‘जुगल‘. जुगल पर अरुण (अनिल कपूर) अनाथ बच्चों में सबसे ज़्यादा भरोसा करते थे. इस कैरेक्टर को मास्टर समीर (Master Sameer) ने निभाया था. उन्हें आख़िरी बार फ़िल्म ‘ताक़तवर’ और ‘परिंदा’ में देखा गया था.

indiatimes

4- बेबी ज़ीनत

इस मूवी में सबसे बड़ी बच्ची कुम्मी के क़िरदार में बेबी ज़ीनत नज़र आई थीं. वो कई आइकॉनिक फ़िल्म जैसे ‘पुकार’, ‘घर एक मंदिर’, ‘ऐलान-ए-जंग’ का हिस्सा रह चुकी हैं. इसके बाद उन्होंने सिनेमा से दूरी बना ली.

flashback bollywood

5- हुज़ान खोदैजी

मिस्टर इंडिया की वो प्यारी सी बच्ची ‘टीना’ को भला कैसे भूल सकते हैं? इसे हुज़ान खौदेजी (Huzaan Khodaiji) ने निभाया था. इस फ़िल्म के बाद वो एक्टिंग इंडस्ट्री में नहीं दिखाई दीं. मौजूदा समय में वो 40 साल की हैं और मशहूर एडवरटाइजिंग कंपनी ‘लिंटास’ में एडवरटाइजिंग एक्जीक्यूटिव हैं.

bollywood life

6- करण नाथ

फ़िल्म ‘मिस्टर इंडिया’ के चाइल्ड एक्टर्स में एक करण नाथ (Karan Nath) ने मूवी में करण का ही रोल निभाया था. इसके बाद साल 2001 में मूवी ‘पागलपन’ से उन्होंने बतौर हीरो के रूप में डेब्यू किया. उन्होंने ‘श्श्श्श’, ‘LOC कारगिल’, ‘ये दिल आशिकाना’ जैसी कई फ़िल्मों में काम किया. वो आख़िरी बार साल 2021 में ‘बिग बॉस OTT’ में नज़र आए थे.

bollywood life

ये भी पढ़ें: जानिए अब कहां हैं और क्या कर रहे हैं 90s के मशहूर सिंगर बाली ब्रह्मभट्ट