भारत में आज भी लोगों के मन में ‘काले और गोरे’ रंग को लेकर एक अजीब तरह की बेचैनी है. कुछ लोगों के लिए तो ख़ूबसूरती का पैमाना ही गोरापन बन गया है. देश के कई बड़े ब्यूटी ब्रांड तो लोगों को गोरा बनाने की क्रीम तक बेच रहे हैं. आज भी कई भारतीय माता-पिता को शादी के लिए ‘गोरी बहू’ चाहिए होती है, भले ही बेटे का रंग सांवला या काला ही क्यों न हो. क्या फर्क पड़ता है कोई काला है, गोरा है या फिर सांवला. क्या गारंटी है कि गोरा दिखने वाला इंसान अच्छा और सुपीरियर ही हो.
ये भी पढ़िए: Jawan Prevue: विलेन अवतार में दिखाई दिए SRK, देखिए एक्शन और थ्रिल से भरपूर फ़िल्म ‘जवान’ का प्रीव्यू
आज हम आपको शाहरुख़ ख़ान (Shah Rukh Khan) की फ़िल्म ‘जवान’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाले डायरेक्टर एटली कुमार (Atlee Kumar) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें उनके रंग-रूप को लेकर अक्सर सोशल मीडिया काफ़ी ट्रोल किया जाता है. उत्तर भारत में आज भी लोग सोशल मीडिया पर उनकी और उनकी पत्नी की तस्वीर ‘सरकारी नौकरी का कमाल’ बताकर शेयर करते हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें ग़लत तरीके से पेश किया जाता है. लेकिन आज हम आपको एटली की ख़ासियत बताने जा रहे हैं कि वो क्यों इतने ख़ास हैं.
आख़िर कौन है ये शख़्स?
एटली कुमार (Atlee Kumar) साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर-राइटर हैं. वो आज किसी परिचय के मोहताज़ नहीं हैं. तस्वीर में उनके साथ नज़र आ रही महिला उनकी पत्नी कृष्णा प्रिया हैं. वो अपने टेलेंट के दम पर आज साउथ के बेस्ट डायरेक्टर्स में शुमार होते हैं. एटली साउथ के कई बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुके हैं. इनमें रजनीकांत, थलापति विजय, विजय सेतुपति, सामंथा, नयनतारा सरीखे कलाकार शामिल हैं. अब इस लिस्ट में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ ख़ान और दीपिका पादुकोण भी शामिल हो गये हैं.
असल ज़िंदगी में कौन हैं एटली कुमार
21 सितंबर, 1986 को तमिलनाडु के मदुरै में जन्मे एटली कुमार (Atlee Kumar) का असल नाम अरुण कुमार है. एटली ने साल 2013 में तमिल फ़िल्म ‘Raja Rani’ से साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री में बतौर निर्देशक कदम रखा था. ये फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर हिट रही थी. इस फ़िल्म से एटली ने काफ़ी लोकप्रियता हासिल की और उन्हें ‘बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर’ के लिए ‘विजय अवॉर्ड’ भी मिला.
एटली कुमार (Atlee Kumar) अब तक साउथ की 4 सुपरहिट फ़िल्मों ‘Raja Rani’, ‘Theri’, ‘Mersal’ और ‘Bigil’ का निर्देशन कर चुके हैं. ख़ास बात ये है कि इन सभी फ़िल्मों की कहानी एटली ने ख़ुद ही लिखी हैं. इनमें से ‘Theri’, ‘Mersal’ और ‘Bigil’ के लीड एक्टर ‘सुपरस्टार विजय’ हैं. इसके अलावा वो ‘Andhaghaaram’ और ‘Sangili Bungili Kadhava Thorae’ फ़िल्में प्रोड्यूस भी कर चुके हैं.
36 वर्षीय एटली कुमार साउथ के बेहद टैलेंटेड डायरेक्टर्स में से एक हैं. वो अब तक बेस्ट डायरेक्टर के तौर पर 10 अवॉर्ड जीत चुके हैं. शाहरुख़ ख़ान की अपकमिंग फ़िल्म जवान के ‘डायरेक्टर और राइटर’ एटली कुमार ही हैं.