Who is Bollywood Celebrities Fitness Trainer Yasmin Karachiwala: ऑनस्क्रीन फ़िट दिखना बॉलीवुड सेलेब्स के लिए बहुत ज़रूरी है. जंक फ़ूड को Avoid करना, सख़्त डाइट फ़ॉलो करना बहुत ज़रूरी होता है. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि इनकी सेहत को मेंटेन करवाने वाले फ़िटनेस ट्रेनर उनपर कितनी मेहनत करते हैं? जी हां, कैटरीना से लेकर दीपिका तक, सब इन फ़ेमस ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला के पास आती हैं. जिनकी फ़ीस भी तगड़ी है. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं. (Yasmin Karachiwala)–
ये भी पढ़ें: आलिया से लेकर ऋतिक रोशन तक, जानिये बॉलीवुड के स्टार्स के इन 12 फ़िटनेस ट्रेनर के बारे में
आइए बताते हैं कौन हैं बॉलीवुड की फ़िटनेस ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला-
यास्मीन का जन्म USA में हुआ था जन्म
यास्मीन कराचीवाला का जन्म 4 जुलाई, 1970 को USA में हुआ था. उन्होंने अपना बचपन और अपने जीवन के कुछ वर्ष भी USA में ही बिताये. उसके बाद वो भारत आई और अपनी आगे की पढ़ाई Saint X’aviers मुंबई से पूरी की. यास्मीन एक बहुत ही अच्छी फ़िटनेस ट्रेनर हैं, लेकिन बचपन में उनके शौक़ भी आम बच्चों की तरह थे. उन्हें टीवी देखना, खाना, सोना बहुत ही ज़्यादा पसंद था.
18 साल की उम्र में Gym करना शुरू किया था
उन्होंने रिपोर्ट्स में बताया, “मैं ऐसी चीजें करना पसंद करती थी, जहां मैं अपनी ताकत दिखा सकूं. यहां तक कि स्कूल में भी, मैंने केवल शॉट पुट और भाला फेंक खेला था, क्योंकि इसमें ताकत की ज़रूरत होती थी” उन्होंने जिम अपनी दोस्त की वजह से जाना शुरू किया था. उन्होंने बताया कि उनकी दोस्त किसी को डेट कर रही थी और उसने ही यास्मीन को जिम में साथ आने को कहा.
यास्मीन ने बताया, “Peer pressure works in many ways. As does peer acceptance. I flowed along, and the rest is history.”
अपने गेस्ट रूम में छोटा सा ‘फ़िटनेस स्टूडियो’ खोला था
उन्होंने सबसे पहले अपने गेस्ट रूम में छोटा सा फ़िटनेस स्टूडियो खोला था. लेकिन बाद में लोगों के अंदर दिलचस्पी देखकर उन्होंने अपने टेरेस को स्टूडियो बना लिया. उसके बाद वो पिलाटे सीखने US गई और भारत की पहली BASI (Body Arts and Science International) इंस्ट्रक्टर बनी. साथ ही साथ उन्होंने बहुत से अवॉर्ड्स भी जीते हैं.
जानिए कितनी है उनकी फ़ीस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यास्मीन 12 सेशन के 20 हज़ार रुपये लेती हैं और एक सेशन के लिए 1900 रुपये.
बॉलीवुड की बहुत सी एक्ट्रेस उनके फ़िटनेस सेंटर में ट्रेनिंग लेने आती हैं. देखिए तस्वीरें-
काफ़ी टैलेंटेड हैं यास्मीन कराचीवाला.