Who is Celebrity Gym Trainer Deanne Panday: डीन पांडे बॉलीवुड की जानी-मानी हस्ती हैं. जिनका कनेक्शन बॉलीवुड के बड़े-बड़े सेलेब्रिटी के साथ हैं. लेकिन वो ख़ुद भी बहुत बड़ी सेलेब हैं. पॉपुलर जिम ट्रेनर डीन बड़े-बड़े सितारों को ट्रेनिंग देती हैं. हम सब जानते हैं कि सेलेब्स के लिए फ़िट रहना और अच्छी डाइट फ़ॉलो करना कितना ज़रूरी है. जिनका ख़ास ख़्याल एलीट कोच डीन रखती हैं. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं कि डीन कितने पैसे चार्ज करती हैं.

ये भी पढ़ें: यास्मीन कराचीवाला: वो पॉपुलर फ़िटनेस ट्रेनर, जिनसे बॉलीवुड की हर Diva लेती है Fitness Training

चलिए आपको बताते हैं कौन है सेलेब्रिटी जिम ट्रेनर डीन पांडे (Celebrity Gym Trainer Deanne Panday)

बॉलीवुड स्टार चंकी पांडे डीन के देवर हैं

फ़िटनेस कोच होने के अलावा वो बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की भाभी भी हैं. उन्होंने 1994 में चंकी के भाई चिक्की पांडे से शादी की थी. सिर्फ़ डीन ही नहीं उनकी बेटी अलाना पांडे भी सुर्ख़ियों में रहती हैं.

ये भी पढ़ें: आलिया से लेकर ऋतिक रोशन तक, जानिये बॉलीवुड के स्टार्स के इन 12 फ़िटनेस ट्रेनर के बारे में

https://www.instagram.com/p/CsaUZxmJJLQ/

50 वर्षीय डीन शाहरुख खान, जॉन अब्राहम, बिपाशा बासु और भी सेलेब्स को ट्रेनिंग देती हैं. साथ ही इस उम्र में भी उन्होंने खुद को फ़िट रखती हैं. वो ख़ुद का हेल्थ वेंचर भी चलाती हैं, जिसका नाम ‘प्ले हेल्थ एंड फ़िटनेस (Play Health and Fitness) ‘ है. उनके फ़िटनेस ट्रेनिंग सेंटर की फ़ीस 23 हज़ार रुपये हैं. जिसमें टैक्स जुड़ा नहीं है.

अगर आप डीन से पर्सनल ट्रेनिंग लेना चाहते हैं, तो वो और भी पैसे चार्ज करती हैं. वो 12 Classes लेती हैं. जिसके एक क्लास के 3 हज़ार चार्ज करती हैं.