भारत में कुछ सालों से रैप का क्रेज़ तेज़ी से बढ़ा है. रैप म्यूज़िक ने युवाओं को ख़ासकर प्रभावित किया है. ऐसे में न सिर्फ़ इसे सुनने वालों की तादाद बढ़ी है, बल्क़ि रैप सॉन्ग परफ़ॉर्म करने वाले नए आर्टिस्ट भी सामने आए हैं. इन रैप आर्टिस्ट में एमसी स्क्वायर (MC Square) एक बड़ा नाम बनकर उभरे हैं, जिन्होंने MTV के सिंगिंग रियलिटी शो ‘हसल 2.O’ (Hustle 2.0) की ट्रॉफ़ी अपने नाम कर ली है.
रैपर एमसी स्क्वायर (MC Square) के रैप हर किसी के ज़ुबान पर चढ़ गए हैं. उनके रैप ‘नैना की तलवार’ (Naina Ki Talwar) ने तो क्रिकेटर विराट कोहली तक को अपना दीवाना बना दिया. इतना फ़ेमस होने के बावजूद भी बहुत कम लोग इस रैपर की असली ज़िंदगी से परिचित हैं.
कौन हैं MC Square?
एमसी स्क्वायर का असली नाम अभिषेक बैंसला है. हरियाणा के पलवल के भावना से ताल्लुक रखने वाले एमसी रैप के अलावा डांस और कविता का भी शौक़ रखते हैं. साल 2016 में उन्होंने रैप की दुनिया में कदम रखा था और वो अपने होमटाउन के लोकगीत ‘रागिनी’ से इंस्पायर हैं.
उन्होंने कहा, ‘मैंने 5-6 साल पहले रैपिंग शुरू की थी. कभी नहीं सोचा था कि रैपर बनूंगा. मैं कविता और ग़ज़ल ही लिखता था. एक दिन मेरे दोस्त हिमांशु ने मुझे हसल 2.0 के बारे में बताया. पहले मैंने इसे सीरियली नहीं लिया, क्योंकि मुझे लगता था कि रियलिटी शोज़ स्क्रिप्टेड होते हैं. मगर जब हसल 2.0 के क्रू का दिल्ली ऑडिशन के लिए फ़ोन आया तो मेरी सोच इसे लेकर बदलने लगी.’
एक किसान का बेटा, जो बचपन से स्टार बनना चाहता था
रैपर एमसी ने भले ही साल 2016 से अपनी रैप जर्नी शुरू की हो, लेकिन वो बचपन से ही स्टार बनना चाहते थे. वो डांस और कविता पहले ही करते आ रहे थे. उन्होंने साल 2018 में ‘हिप हॉप मजहब’ जैसे रैप से रैप गेम में प्रवेश किया. लोगों को मोटिवेट और इंस्पायर करने के लिए म्यूज़िक क्रिएट करने वाले एमसी स्क्वायर किसान परिवार से आते हैं.
आज भले ही वो बुलंदी पर हों, लेकिन इसके लिए उन्हें काफ़ी संघर्ष करना पड़ा है. उनके परिवार और आसपास के लोग रैप म्यूज़िक और हिप हॉप को न तो समझते थे और न ही अच्छा मानते थे. एमसी सिविल इंजीनियरिंग भी कर चुके हैं. ऐसे में परिवार को ये समझाना कि वो इंजीनियर की बजाय रैपर बनना चाहते हैं, बहुत मुश्किल काम था.
बता दें, एमसी ने रैपिंग सीखने के लिए कोई ट्रेनिंग नहीं ली, बल्क़ि दूसरे रैपर्स को सुनकर अपनी कविताओं को रैप में बदल दिया. आज एमसी स्क्वायर से हर शख़्स वाकिफ़ है. सोशल मीडिया पर हर तरफ़ उनके ‘राम राम’ और ‘बदमाश छोरा’ गाना सुनने को मिल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: जानिए कौन हैं Srishti Tawde, जिनके रैप सॉन्ग ‘Main Nahi Toh Kaun’ ने चौतरफ़ा मचाया है धमाल