Oscar Red Carpet Tradition: बॉलीवुड, टॉलीवुड, टीवी या फिर हॉलीवुड अवॉर्ड फ़ंक्शन कहीं का भी सुर्खियों में बना रहता है. अवॉर्ड का जो सबसे चर्चित हिस्सा होता है वो होता रेड कार्पेट क्योंकि यहीं पर स्टार्स अपनी ड्रेस, अपने लुक का प्रदर्शन करते हैं. साथ ही, किसी-किसी रेड कार्पेट पर अब तो गेम्स भी होते हैं, जिसमें स्टार्स के साथ जमकर मस्ती की जाती है. रेड कार्पेट और ग्रीन कार्पेट दोनों होते हैं, लेकिन ऑस्कर (Oscar) में इस बार कार्पेट का रंग ही अलग था, जिसने 62 साल की परंपरा को तोड़ दिया.

चलिए जानते हैं 2023 के ऑस्कर (Oscar 2023) में रेड कार्पेट का रंग क्या था और इसे क्यों बदला गया (Oscar Red Carpet Tradition)?

ये भी पढ़ें: Oscars 2023 Winners: ‘Naatu-Naatu’ से लेकर ‘The Elephant Whisperers’ तक, देखें विनर्स की लिस्ट

फ़िल्मी दुनिया में तो वैसे तो कई अवॉर्ड फ़ंक्शन होते हैं, लेकिन उनमें से सबसे बड़ा और सबसे चर्चित अवॉर्ड है ऑस्कर (Oscar), जिसमें नॉमिनेट होना ही बहुत बड़ी बात है इसलिए इस अवॉर्ड शो की छोटी-छोटी और बड़ी से बड़ी बात भी चर्चा का विषय बन जाती है. 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स (95th Academy Awards) में जहां भारत ने दो अवॉर्ड अपने नाम किये तो इस बार दीपिका पादुकोण ऑस्कर की प्रेज़ेंटर थीं.

ऐसे ही इसकी रेड कार्पेट भी बदलाव के चलते चर्चा का विषय बनी रही. 62 साल बाद की परंपरा को तोड़ते हुए रेड कार्पेट का रंग शेंपेन कलर का होगा.

ऑस्कर के होस्ट Jimmy Kimmel, का कहना है,

मुझे लगता है कि रेड कार्पेट पर शैंपेन कार्पेट का होना ये दिखाता है कि इस बार किसी भी तरह का लाल रंग या ख़ून नहीं बहाया जाएगा. पिछले 6 दशकों की परंपरा को तोड़ते हुए इस साल कार्पेट का रंग बदला गया है.

ऑस्कर के ऑर्गनाइज़र ने वजह बताते हुए कहा कि कार्पेट का कलर कुछ ऐसा हो जो ऑरेंज टेंट से मैच करे क्योंकि जब दोनों का कलर अलग या ब्राइट होता है तो फ़ोटो पर भी असर पड़ता है. ऐसे में कोई ऐसा कलर चाहिए था जो इसे मैनेज कर पाए. कार्पेट का रंग Vogue कंट्रीब्यूटर और क्रिएटिव कंसल्टेंट Lisa Love और Met Gala के क्रिएटिव डायरेक्टर Raúl Àvila की राय के बाद बदला गया है.

Associated Press की रिपोर्ट के मुताबिक, Lisa Love का कहना है कि,

मुझे पता था कि पुरानी परंपरा को बदला जा सकता है इसलिए ये फ़ैसला लिया गया. इसके चलते, कई तरह के रंगों के साथ प्रयोग किए गए फिर आख़िर में अकैडमी के सीईओ Bill Kramer ने शेंपन कलर को फ़ाइनल किया. ये कलर कुछ सनसेट जैसा लगता है जो काफ़ी सुकून भरा रंग है.

Oscar Red Carpet
Image Source: abcnew

ये भी पढ़ें: Oscar जीतने वाली ‘The Elephant Whisperers’ कैसे बनी, कहानी क्या है… ऐसी तमात बातें यहां पढ़िए

Lisa ने बताया,

रंग को बदलने पर कोई बहस नहीं हुई क्योंकि हमें पता था कि हम परंपरा को तोड़ते हुए परिवर्तन कर सकते हैं. हमने कई डार्क शेड भी ट्राई किए, लेकिन वो टेंट से मैच नहीं कर रहे थे. इसलिए हमने शैंपेन कलर को चुना, जो ख़ुबसूरत सूर्यास्त का नज़ारा सा लगता है.

oscar red carpet
Image Source: hollywoodreporter

आपको बता दें, ऑस्कर में रेड कार्पेट की शुरुआत 1961 में हुई थी, लेकिन आम जनता इस रंग को 1966 के बाद तब देख पाई, जब ऑस्कर पहला प्रसारण कलर टीवी पर हुआ.