स्टैंड-अप कॉमेडियन, लेखक, कवि, प्रस्तुतकर्ता और अभिनेता… इन तमाम कामों को ये मासूम सा दिखने वाला बच्चा अकेला करता है. ये बच्चा सही मायने में टैलेंट की ख़ान है.

chaaipani

ये बच्चा एक म्यूज़िकल घराने से आता है. परिवार वाले चाहते भी थे कि वो म्यूज़िक में नाम कमाए, मगर उसने राह चुनी कॉमेडियन बनने की. हालांकि सितार में भी डिप्लोमा किया है.

फिर इन्होंने ग्रेजुएशन करने के लिए दाखिला लिया, मगर मन ना लगने के कारण बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी. ख़ैर, फिर स्टैंड-अप कॉमेडी शो में परफॉर्म करने के साथ रेडियो में भी काम करने लगे. एनडीटीवी प्राइम के द राइजिंग स्टार्स ऑफ कॉमेडी टेलीवीजन शो में उनकी कॉमेडी शैली की सराहना की गई थी.

businessworld

इनके बारे में सबसे दिलचस्प बात ये है कि जनाब मशहूर शायर रहे राहत इंदौरी के शहर के रहने वाले हैं. तक़दीर देखिए कि इन्हें ख़ुद इतनी सफलता मिली है कि अब इनके नाम से भी इंदौर जाना जाने लगा है.

जैसा कि हमने बताया कि ये कॉमेडी करने के साथ-साथ कवि और शायर भी हैं. उन्होंने रेख्ता जैसे कई आयोजनों में अपनी कविता और शायरी पेश की है.

eventfaqs

इसके अलावा, एक्टिंग भी कर लेते हैं, फिर चाहें वो इसे पसंद ना करते हों. अगर आपने ‘चाचा विधायक हैं हमारे’ शो देखा है तो यक़ीनन इन्हें पहचान ही गए होंगे.

जो अब तक इन्हें नहीं पहचान पाए हैं, उन्हें बता दें, ये इंदौर का सख़्त लौंडा ज़ाकिर ख़ान है.

amazon

जी हां, ये तस्वीर मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन ज़ाकिर ख़ान की है.

ये भी पढ़ें: पहचान कौन! मखमली आवाज़ के लिए मशहूर सिंगर, जिसे उसकी लोकप्रियता के चलते कई सालों तक मिली धमकियां