600 साल पुराने अहमदाबाद को युनिस्को द्वारा विश्व धरोहर शहर का दर्जा देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और गुजरात की मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने खुशी ज़ाहिर की है.
अहमदाबाद को भारत के विश्व धरोहर शहर का दर्जा मिलने के बाद प्रधानमंत्री ने ट्वीट के ज़रिए कहा कि ये भारत के लिए बेहद खुशी का पल है.
A matter of immense joy for India! https://t.co/qtCOxm8Kga
— Narendra Modi (@narendramodi) July 9, 2017
Delighted to know that @UNESCO has declared Ahmedabad as World Heritage City. Proud moment for every Indian. #WorldHeritageAhmedabad https://t.co/rmWTr4sSBm
— Amit Shah (@AmitShah) July 8, 2017
पोलैंड में युनिस्को की वर्ल्ड हैरिटेज कमिटी की बैठक में इस फ़ैसले को लिया गया. भारत का 600 साल पुराना शहर अब पेरिस, वियना, काहिरा, ब्रुसेल्स, रोम और एडिनबर्ग जैसे शहरों की फ़ेहरिस्त में शामिल हो गया है.
युनिस्को को ये प्रस्ताव 2010 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भेजा गया था, जब वो गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे.
भारतीय अंबेस्डर रुचिरा कम्बोज ने भी अपने भाषण का एक अंश ट्विटर पर पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि पिछले 600 साल से अमहदाबाद शान्ति का प्रतीक बना हुआ है, जहां से महात्मा गांधी ने आज़ादी की लड़ाई की शुरुआत की थी. हिंदू-जैनी मंदिर एकता का संदेश देते हैं, यहां हिंदू-इस्लामिक वास्तुकला का बेहतरीन नमूना देखने को मिलता है.
“Ahmedabad is where our Indian heritage speaks for itself.”
My speech this evening after the inscription. #WorldHeritage #Ahmedabad pic.twitter.com/AWAOO3in1x— Ruchira Kamboj (@RuchiraKamboj) July 8, 2017
अहमदबाद के साथ भारत के नई दिल्ली और मुंबई भी मुकाबले में थे.