भारत जैसे बड़े देश को जोड़ने में रेलवे का बड़ा योगदान रहा है. सस्ता और पूरे देश से जुड़े होने के कारण ये लोगों की पहली पसंद रहा है. लेकिन मुंबई में इसके लिए प्यार एक अलग स्तर का है. लोकल ट्रेन इस शहर की जान है. 1854 में अंग्रेज़ों द्वारा बनाइ गई पहली भारतीय रेलवे लाइन, जो बॉम्बे से होकर ठाणे जाती थी. सालों पहले शुरू हुआ ये सफ़र आज भी जारी है. पहले बॉम्बे और फिर मुंबई के नाम से जाने जाना वाला ये शहर आज भी इस रेल का सफ़र उसी उत्साह से करता है. उन्हीं भूली-बिसरी यादों को हम आज तस्वीरों के ज़रिए एक बार फिर आपके लिए लाए हैं. तो इन तस्वीरों को देखिए और खो जाइए कभी न भूल पाने वाले इस सफ़र को.
तो कैसी लगी ये पुरानी और अनदेखी तस्वीरें, तो जल्दी से इस पोस्ट को शेयर करें और अपने दोस्तों को भी इन तस्वीरों से रू-ब-रू करवाएं.
Image Source: oldphotosbombay