फ़िल्मों में देश और दुनिया को बचाने वाले हीरो को देखकर ऐसा लगता है काश हम भी एक्शन कर सकते और दुनिया को बचा पाते. लोगों की इस फ़ैंटसी को पूरा करते हैं कुछ एक्शन पैक्ड स्नाइपर गेम्स(Sniper Games). जहां शूटिंग कर आप न सिर्फ़ अपना कोई मिशन पूरा करते हैं, बल्कि देश और दुनिया को बचाने का भी काम करते हैं. बस ये रियलिस्टिक न होकर वर्चुअल होता है. मगर इन्हें खेलकर बहुत से लोगों को बहुत मज़ा आता है. 


चलिए इसी बात पर आपको कुछ Best Sniper Game के बारे में बताते हैं जिन्हें आप आसानी से अपने Android मोबाइल पर खेल सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Roblox: वो गेमिंग प्लेटफ़ॉर्म जहां मिलती है गेम खेलने, बनाने और प्रमोट करने की आज़ादी 

1. Hitman Sniper

ये Best Sniper Game है, जिसे Square Enix ने बनाया है. इसे ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों मोड में खेला जा सकता है. इसमें आपको खुफ़िया तरीके से अपने मिशन को पूरा करना होता है. गेम में आपको 150 टास्क मिलते हैं जिन्हें अलग-अलग तरीके से आपको पूरा करना होता है.

pocketgamer

2. Modern Combat 5  

फ़ेमस वीडियो गेम Modern Combat का ये पांचवा वर्ज़न है. शूटिंग गेम लवर्स को ये ख़ासा पसंद आता है. इसे Gameloft ने बनाया है. इसके फ़ीचर्स और ग्राफ़िक्स भी मस्त हैं. इसमें आप अपनी शूटिंग स्किल्स को गेम के ज़रिये परख सकते हैं. 

gameloft

3. Lonewolf 

लोन वुल्फ़ के ग्राफ़िक्स कमाल के हैं. ये एक रणनीति बनाकर खेलने वाला स्नाइपर गेम है. इसमें आप दुश्मन की सांसे और उसकी मूमेंट को भी नोटिस कर सकते हैं. इस गेम के लेवल पार करते हुए आप अपने हथियारों गन, पिस्तौल, बम, हथगोले आदि को अपग्रेड भी कर सकते हैं.

fdg

Best Sniper Game

4. Critical Ops 

ये भी में से एक है. इसे Critical Force Entertainment Ltd. ने बनाया है. इस गेम को आप ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों तरह से खेल सकते हैं. इसमें खेलते हुए भी आप अपने हथियार को बदल सकते हैं. गेम का कंट्रोल पैनल बहुत अच्छा है. इसे समझने में आपको ज़्यादा वक़्त नहीं लगेगा.

bignox

5. Sniper 3D 

ये एक मल्टीप्लेयर FPS गेम है. 3D डिज़ाइन वाली इस गेम के ग्राफ़िक्स भी धांसू है. इसमें सभी प्लेयर्स बेस्ट स्नाइपर का ख़िताब जीतने के लिए बैटल कर रहे होते हैं. इसे ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों मोड में खेला जा सकता है.

akamai

6. Sniper Fury 

Sniper Fury को Gameloft ने डिज़ाइन किया है. ये एक ऑनलाइन खेली जाने वाली सिंगल प्लेयर वीडियो गेम है. इसमें भविष्य की दुनिया दिखाई गई है. इसमें आपकी रणनीति बनाने की क्षमता को साबित करने के लिए बहुत से टास्क दिए जाते हैं. 

microsoft

7. Unkilled 

अगर आपको ज़ॉम्बी और शूटिंग दोनों पसंद है तो ये गेम आपके लिए है. इसमें आपको अलग-अलग प्रकार के दुश्मनों को विभिन्न प्रकार के हथियारों से शूट करने का मौक़ा मिलता है. इसमें कई अपग्रेड्स भी हैं जो गेम के लेवल को पार करने के बाद फ़्री में मिलते हैं.

YouTube

8. Dead Trigger 2 

Madfinger Game द्वारा बनाया गया ये हॉरर स्नाइपिंग गेम है. इसकी थीम भी ज़ॉम्बी पर बेस्ड है. इसमें ढेरों मिशन हैं जो आपका इंतज़ार कर रहे हैं. इसमें सभी फ़ीचर्स और हथियार आप मुफ़्त में आगे बढ़ते हुए आज़मा सकते हैं. 

androidcommunity

अगर आपको और आपके दोस्तों को इस तरह के गेम्स खेलने का शौक़ है तो फटाफट ये गेम्स डाउनलोड करिये, और मस्त टाइम पास करिये.