PUBG New State: PUBG का अगला वर्ज़न New State भारत में लॉन्च हो गया है. इसे Krafton ने भारत समेत 200 से अधिक देशों में Android और iOs दोनों ही प्लेटफ़ॉर्म पर लॉन्च किया गया है. कंपनी का दावा है कि इसके लॉन्च से पहले ही 50 मिलियन से अधिक लोगों ने इसका प्री-रजिस्ट्रेशन करवा लिया था.

फ़ाइनली विडियो गेम्स लवर्स PUBG New State का लुत्फ़ उठा रहे हैं. चलिए इसी बात पर आपको बता देते हैं कि इस गेम में कौन-से नए फ़ीचर्स जोड़े गए हैं जो इसे और भी रोमांचकारी बनाते हैं.   

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन गेम खेलते समय अपने नेटवर्क को कैसे बूस्ट करें? इसका जवाब इन 4 Tricks में छिपा है

1. Survivor Pass 

Survivor Pass हर सप्ताह और हर महीने अपडेट होंगे. इसकी मदद से आप ऑउटफ़िट रिवॉर्ड्स पा सकेंगे. इसे हासिल करने के लिए आपको हर मिशन को पास करना होगा. हर सीज़न में नया फ़ैक्शन कैरेक्टर आएगा जिसके ऑउटफ़िट सर्वाइवर पास की मदद से फ़्री में हासिल कर सकते हैं. 

2. Advanced Controls 

इस नए गेम में 3 Peek ऑप्शन हैं. इसमें Extended Peek की मदद से आप अपने विरोधी का Vision Advantage देख सकते हैं. आप अपनी Inventory को भी मैनेज कर सकते हैं. इसके अलावा आप इस गेम में Roll भी कर सकते हैं. इसे आगे-पीछे और दौड़ते हुए भी यूज़ किया जा सकता है. जंप बटन को भी कई तरीकों से अब इस्तेमाल किया जा सकेगा. 

3. Combat Mechanics 

लड़ाई को और भी रोमांचक बनाने के लिए कई फ़ीचर्स जोड़े गए हैं. जैसे स्मोक में फ़ायरिंग करते समय Aim Assist बंद हो जाएगा. आप ख़ुद को सुरक्षित रखने के लिए बुलेट प्रूफ़ ग्लास का भी इस्तेमाल कर सकेत हैं. अब दरवाज़ों को आंशिक रूप से तोड़ा जा सकता है ताकी अंदर ग्रेनेड फेंक कर विरोधी को मारा जा सके. 

4. Gun Customization 

Gun Customization किट मैप में कहीं भी इस्तेमाल की जा सकती है. सभी गन्स की रेंज और रफ़्तार को बढ़ा दिया गया है. S686 Double Barrel से दोनों शॉट एक साथ दागे जा सकते हैं. Mini 14, M416 और DSR-1 की क्षमता को भी बढ़ा दिया गया है. 

5. Recruit 

Recruit सिस्टम इस गेम में नया फ़ीचर एड किया गया है. दुश्मन को ख़त्म करने के बाद आप उसे अपना सहयोगी बना सकते हैं. जब आपकी टीम में 4 से कम प्लेयर रह जाएंगे तब ही इसे इस्तेमाल किया जा सकता है. आप आने वाले Recruit को Give Up बटन दबाकर रोक सकते हैं. 

6. Trunk 

PUBG New State के हर व्हीकल में आपको एक ट्रंक मिलेगी. इसमें आप दुश्मनों से हथियार लूट कर रख सकते हैं. इसमें हथियार, आर्मर और कंज़्यूमेंबल आइटम्स को भी स्टोर किया जा सकता है. इसके लिए खिलाड़ी को वाहन के पास या फिर उसके अंदर बैठना होगा.

7. Erangel & TDM 

इस नए गेम में Erangel मैप पर भी खेला जा सकता है. 2050 के हिसाब से इसे रिनोवोट किया गया है. आप चाहें तो नए मैप स्टेशन पर 4v4 Team Deathmatch भी खेल सकते हैं. इसमें 10 मिनट की टाइमिंग होगी और सबसे पहले 40 Kills हासिल करने वाली टीम विजेता होगी. 

नए फ़ीचर्स तो काफ़ी कूल हैं अब आएगा ना मज़ा बिड़ू.